गुरु द्रविड़ की राह पर रोहित, सपोर्ट स्टाफ के लिए बोनस की बलि देने को थे तैयार

Rohit Sharma wins heart: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी दरियादिली का उदाहरण सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान सपोर्ट स्टाफ को ज्यादा पैसे दिलाने के लिए बीसीसीआई के जैकपॉट में से अपना पूरा बोनस तक देने को तैयार थे।

rohit dravid

रोहित द्रविड़ (फोटो- X)

Rohit Sharma wins heart: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हमेशा अपने व्यवहार और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वे टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों की मदद करने वाले सपोर्ट स्टाफ की भी फिक्र करते हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण हाल ही में सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा सपोर्ट स्टाफ को ज्यादा पैसे दिलाने के लिए बीसीसीआई के जैकपॉट में से अपना पूरा बोनस तक देने को तैयार थे।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीका को मात दे दी। इसी के साथ उन्होंने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया। इस जीत से गदगद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 125 करोड़ के बंपर प्राइज मनी का ऐलान किया। इसमें किसे कितना मिला इसका तो ऐलान नहीं हुआ लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को 5-5 करोड़, हेड कोच द्रविड़ और कोचिंग स्टाफ को 2.5 करोड़ और सपोर्ट स्टाफ को 2 करोड़ रुपए मिले हैं।

रोहित ने जीता दिल

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जब 125 करोड़ रुपए के बंटवारे की बातचीत चल रही थी तो सपोर्ट स्टाफ को कम पैसे दिए जा रहे थे ऐसे में रोहित शर्मा ने आवाज उठाई थी और एक तो सपोर्ट स्टाफ के लिए अपनी पूरी बोनस राशि देने को तैयार हो गए थे। बाद में सपोर्ट स्टाफ को भी 2-2 करोड़ रुपए दिए गए।

द्रविड़ ने दी बड़ी कुर्बानी

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने अतिरिक्त बोनस लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके सहयोगी स्टाफ को समान पुरस्कार राशि मिले। बीसीसीआई ने 125 करोड़ के बंटवारे का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सभी 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़, सपोर्ट स्टाफ और हेड कोच को 2.5 करोड़ रुपए और रिजर्व प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपए मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited