सिडनी टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर हुए रोहित शर्मा, रवि शास्त्री ने बताया कब करेंगे संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma Retirement from Test Cricket: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कब करेंगे।

रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखने का फैसला किया। ऐसे में टीम के लिए अहम मुकाबले में कमान संभालने जसप्रीत बुमराह उतरे। सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भविष्य को लेकर भी अटकलें लगने लगी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि रोहित कब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे।

कप्तान के रूप में है साहसिक फैसला

शास्त्री ने रोहित के सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 से बाहर रहने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी। यह होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों। यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए।'

सिडनी टेस्ट के बाद रोहित कर देंगे संन्यास का ऐलान

भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये उसे सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है। अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जायेंगी। भारत को अगली टेस्ट श्रृंखला जून में खेलनी है। शास्त्री ने कहा,'अगर घरेलू सत्र चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद घोषणा कर देगा। वह युवा नहीं है और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कमी है। बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में आने की दहलीज पर हैं। कठिन फैसला है लेकिन सभी को एक दिन यह फैसला लेना है।'

End Of Feed