होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

T20 World Cup 2024: जय शाह ने लगाया सारी अटकलों पर विराम, बताया कौन होगा टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का कप्तान

जय शाह ने भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने में सफल होगी। उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान का भी ऐलान कर दिया है।

Jay Shah Rohit SharmaJay Shah Rohit SharmaJay Shah Rohit Sharma

जय शाह और रोहित शर्मा

अहमदाबाद: भारतीय टीम अपनी मेजबानी में साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से चूक गई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में लगातार 10 मैच में जीत के साथ पहुंची थी। लेकिन कंगारुओं से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले खिताबी मुकाबले में पार नहीं पार सकी थी। इस हार ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा दर्द दिया था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इस जून में अमेरिक और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 का बेसब्री से इंतजार है। 11 साल से टीम इंडिया कोई आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है।

ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनने की भविष्यवाणी करते हुए इस बात पर भी मुहर लगा दी है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी और इस बार खिताबी जीतने में सफल होंगी। जय शाह ने राजकोट में कहा, हमें भले ही 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में हार मिली थी लेकिन हमने लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीते थे। मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने में सफल होगी। हम रोहित की कप्तानी में बारबाडोस में जीत का झंडा गाड़ने में सफल होंगे।

End Of Feed