टी20 विश्व कप के 15 साल और रोहित शर्मा बनेंगे बेमिसाल, 'हिटमैन' के नाम होंगे ये दो बड़े रिकॉर्ड
Rohit Sharma in T20 World Cup: 'हिटमैन' के नाम से मशहूर भारत के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2022 में दो बड़े कीर्तिमान हासिल करने वाले हैं। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत को सुपर-12 राउंड में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को करने जा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय फैंस की नजरें इस मैच के साथ-साथ कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर भी हैं। टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और पिछले 15 सालों के दौरान कई जबरदस्त रिकॉर्ड और कीर्तिमान बने। रोहित ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। बता दें कि यह टूर्नामेंट का आठवां सीजन है।
रोहित शर्मा करेंगे कमाल
भारत ने साल 2007 में जब टी20 विश्व कप जीता तो रोहित स्क्वाड का हिस्सा थे। वह मौजूदा भारतीय टीम में इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप के पिछले सात सीजन खेले हैं। रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आठवां सीजन खेलेंगे। वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले प्लेयर बन जाएंगे। उनके अलावा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन सात सीजन खेल चुके हैं। शाकिब भी आठवें सीजन में उतरेंगे। शाकिब बांग्लादेश का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश को पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलना है।
ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे 'हिटमैन'
रोहित टी20 विश्व कप 2022 में एक और कीर्तिमान हासिल करेंगे। वह सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ तीन कदम दूर हैं। फिलहाल इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2007 से लेकर 2016 तक टी20 विश्व कप में कुल 35 मैच खेले। वहीं, रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 33 मैच खेले हैं। रोहित से आगे वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (34 मैच) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीद (34 मैच) हैं, जो संन्यास ले चुके हैं। गौरतलब है कि रोहित ने टूर्नामेंट में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited