टी20 विश्व कप के 15 साल और रोहित शर्मा बनेंगे बेमिसाल, 'हिटमैन' के नाम होंगे ये दो बड़े रिकॉर्ड

Rohit Sharma in T20 World Cup: 'हिटमैन' के नाम से मशहूर भारत के धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2022 में दो बड़े कीर्तिमान हासिल करने वाले हैं। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत को सुपर-12 राउंड में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

रोहित शर्मा

टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को करने जा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय फैंस की नजरें इस मैच के साथ-साथ कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर भी हैं। टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और पिछले 15 सालों के दौरान कई जबरदस्त रिकॉर्ड और कीर्तिमान बने। रोहित ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। बता दें कि यह टूर्नामेंट का आठवां सीजन है।

भारत ने साल 2007 में जब टी20 विश्व कप जीता तो रोहित स्क्वाड का हिस्सा थे। वह मौजूदा भारतीय टीम में इकलौते खिलाड़ी हैं, जिसने सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप के पिछले सात सीजन खेले हैं। रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आठवां सीजन खेलेंगे। वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले प्लेयर बन जाएंगे। उनके अलावा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन सात सीजन खेल चुके हैं। शाकिब भी आठवें सीजन में उतरेंगे। शाकिब बांग्लादेश का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश को पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलना है।

End Of Feed