अगले मैच से पहले खुद बाहर होंगे रोहित शर्मा या सबसे बड़े फैसले का इंतजार करेंगे?

Rohit Sharma Poor Form Continues: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट में एक बार फिर रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए और फिर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई जो लाजमी भी हैं। अब बड़े सवाल उठना शुरू हो चुके हैं।

रोहित शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
  • रोहित शर्मा मेलबर्न में भी फेल हुए
  • कप्तान पर उठने लगे हैं बड़े सवाल

एक बार फिर रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए और फिर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई जो लाजमी भी हैं। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘7 क्रिकेट’ के लिये कमेंट्री के दौरान कहा, ‘उसके लिये कठिन समय है।’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी है । इन तीनों पारियों में अगर वह रन नहीं बनाता है तो सवाल तो उठेंगे।’’

पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर यहां चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान के तीन रन पर आउट होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदा कब लेंगे । राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर मेलबर्न में है और हो सकता है कि दोनों की भविष्य को लेकर बात भी हुई हो क्योंकि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है ।

पिछले आठ टेस्ट की 14 पारियों में 11.07 की औसत से रोहित ने सिर्फ 155 रन बनाये हैं । एक तो वह फॉर्म में नहीं हैं और स्थिर लग रही प्रारंभिक जोड़ी में बदलाव करके टीम का संतुलन भी बिगड़ गया है । ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।

End Of Feed