बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, सीरीज से बाहर हुए दो दिग्गज

बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने दल में बड़े बदलाव किए हैं। कप्तान रोहित पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

रोहित शर्मा (साभार BCCI)

ढाका: बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही 2 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अंगूठे की चोट का सामना कर रहे कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो गए है। ऐसे में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा की जगह बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है। ईश्वरन इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर गई इंडिया ए टीम की कमान संभाल रहे हैं।
संबंधित खबरें

शमी और जडेजा हुए टीम से बाहर

इसके साथ ही टीम में दो और बदलाव हुए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और उत्तर प्रदेश बांए हाथ स्पिनर सौरभ कुमार को टीम में जगह मिली है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था। नवदीप सैनी की तकरीबन दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जनवरी, 2021 में सैनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट खेले थे।
संबंधित खबरें

पहले टेस्ट में राहुल होंगे कप्तान पुजारा उपकप्तान केएल राहुल दूसरी बार टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली के चोटिल होने के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने का मौका मिला था। ऐसे में दूसरी बार भी कप्तान रोहित शर्मा की चोट की वजह से ही वो बतौर टेस्ट कप्तान मैदान में उतरेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत के टीम में रहते हुए बोर्ड ने ये फैसला किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed