Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा कब लेंगे संन्यास? रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने साफ कर दिया है कि वे अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं लेकिन इसी बीच रिकी पोंटिंग ने बता दिया है कि उनका लक्ष्य क्या हो सकता है।

रोहित शर्मा (फोटो- ICC)
Rohit Sharma Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का मानना है कि रोहित शर्मा अब भी दमदार खिलाड़ी हैं तथा वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम का नेतृत्व करना जारी रख सकते हैं।रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप को छोड़कर आईसीसी के बाकी टूर्नामेंट जीते हैं। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम 2023 में घरेलू धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप को जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि रोहित अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ’‘जब आप अपने करियर के इस पड़ाव के करीब पहुंचते हैं तो हर कोई आपके संन्यास लेने का इंतजार कर रहा होता है। मैं नहीं जानता कि ऐसा क्यों होता है। वह भी तब जबकि आप अच्छा खेल रहे हो जैसा कि उन्होंने (चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में) अच्छी पारी खेली थी।’’
रोहित का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप जीतना- पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा कि 'मुझे लगता है कि वह उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, नहीं, मैं अब भी काफी अच्छा खेल रहा हूं। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है।मेरे लिए इसका मतलब यह है कि उनके मन में 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप में खेलना लक्ष्य होना चाहिए।'
रोहित ने खेली शानदार पारी
रोहित ने 2021 में 34 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इससे पहले भारत ने पिछले साल रोहित की कप्तानी में ही वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित की 83 गेंद पर खेली गई 76 रन की पारी की मदद से आसन जीत हासिल की। रोहित ने इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में संन्यास लेने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था।
वर्ल्ड कप जीतना होगा रोहित का लक्ष्य
रोहित ने कहा था कि 'एक और बात, मैं इस प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं, बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई और अफवाह न फैले।'पोंटिंग ने कहा कि रोहित के दिमाग में अपने करियर को जारी रखने के पीछे वनडे विश्व कप जीतने की चाहत हो सकती है।उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि उनके दिमाग में यह बात होगी कि भारत उनकी कप्तानी में पिछले वनडे विश्व कप के फाइनल में हार गया था। वह वनडे विश्व कप जीतने के लिए एक और कोशिश करना चाहते होंगे। जिस तरह से उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार पारी खेली उससे आप यह नहीं कह सकते हैं कि वह चुक गए हैं।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

DC vs GT Live, DC बनाम GT लाइव क्रिकेट स्कोर: गुजरात का दिल्ली को करारा जवाब, 4 ओवर में बनाए बगैर नुकसान के 49 रन

RR vs PBKS Highlights : प्लेऑफ के करीब पहुंची पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में हराया

DC vs GT Match Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खोला टेस्ट में रोहित को ओपन कराने का राज

EXPLAINED: आज के इस IPL मैच से तय हो जाएगी 4 टीमों की तकदीर, जानिए कैसे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited