रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने लिखा ओपनिंग साझेदारी का नया अध्याय, पहली बार में तोड़े कई रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पहली बार एक साथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। यशस्वी के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी ये टेस्ट बेहद यादगार बन गया है।

डॉमिनिका: वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 के स्कोर पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी। दोनों की जोड़ी ने शानदार आगाज करते हुए पहली बार में ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

यशस्वी और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 454 गेंद में 229 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप में रोहित शर्मा ने 103 और यशस्वी ने 110 रन का योगदान दिया। पारी के 76वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा डेब्यूटेंट एलिक अथानाजे की गेंद पर गच्चा खाकर कैच दे बैठे। इसके साथ ही इस साझेदारी का अंत हो गया।

विंडीज में पहली 200+ ओपनिंग साझेदारी

End Of Feed