अब तक सदमे में हिटमैन, फाइनल हारने के बाद पहली बार सुनाई आपबीती

वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी सदमे में हैं। इस हार के इतने दिन बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 597 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा (साभार-AP)

मुख्य बातें
  1. वर्ल्ड कप हार से सदमे में रोहित
  2. हार के इतने बाद दी पहली प्रतिक्रिया
  3. फैंस के लिए लग रहा है रोहित को बुरा

टीम इंडिया ने हर वो चीज की जो वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए किसी टीम की तरफ से किया जाना चाहिए, लेकिन 19 नवंबर का दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और टीम इंडिया का तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का लक्ष्य था जिसे ट्रेविस हेड की 137 रन की विस्फोटक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

संबंधित खबरें

हार से सदमे में खिलाड़ी

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में हार के बाद करोड़ों फैन का दिल तो टूटा ही था, खिलाड़ी भी खुद के इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान से बाहर निकलते वक्त भावुक हो गए। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी ने एक-एक कर इस हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन सबको कप्तान रोहित की प्रतिक्रिया की इंतजार था। फाइनल के इतने दिन बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed