IND vs ENG: इंग्लैंड को 434 रन से हराने के बाद रोहित ने बताया- कहा था मैच का टर्निंग प्वाइंट, जडेजा के बैटिंग ऑर्डर पर भी दी सफाई

IND vs ENG: इंग्लैंड को 434 रन से करारी हार थमाने के बाद रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रविंचंद्रन अश्विन की अनुसपस्थिति में जिस तरह से गेंदबाजों ने रिएक्ट किया वह शानदार था।

रोहित शर्मा (साभार-ICC)

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में 434 रन से जीत दर्ज कर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने बैजबॉल की यह टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 122 रन ही बना पाई। भारत की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज दहाई अंक का स्कोर नहीं बना पाए। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।

संबंधित खबरें

जीत के बाद क्या बोले हिटमैन?

संबंधित खबरें

इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजी यूनिट की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सबसे अनुभवी गेंदबाज अश्विन की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 और दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। उन्होंने टॉस जीतने को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया और कहा कि भारत में टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतना हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed