होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टी20 वर्ल्ड कप में भी दिख सकता है संन्यास ले चुके सुनील नरेन का दम, मनाने में लगे हैं कैरिबियाई कप्तान

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने शानदार शतक लगाया। नरेन की इस पारी के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट की उम्मीदें भी बढ़ गई है। रोवमैन पॉवेल ने नरेन को दोबारा खेलने की पेशकश की है।

Sunil NarianeSunil NarianeSunil Nariane

सुनील नरेन (साभार-KKR)

मुख्य बातें
  • रोवमैन पॉवेल ने की सुनील नरेन से मांग
  • टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की मांग
  • संन्यास ले चुके सुनील से प्रभावित है वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड

वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल ने कहा है कि फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण को इस साल के टी20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक उन सभी लोगों को ‘ब्लॉक’ (फोन नंबर ब्लॉक करना) कर दिया है जिन्होंने उनके बात करने की कोशिश की है।

अगले महीने 36 बरस के होने जा रहे नारायण ने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी20 लीग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। लेकिन इस आईपीएल सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए जून में कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए नारायण को अपने फैसले को बदलने के लिए मनाने की कोशिश की गई है।

नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रन के आईपीएल के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की दो विकेट की जीत के बाद पावेल ने कहा, ‘‘पिछले 12 महीनों से मैं उसके कानों में यह बात डाल रहा हूं, उसने सभी को ब्लॉक कर दिया है। (कीरोन) पोलार्ड, (ड्वेन) ब्रावो, (निकोलस) पूरन से पूछा, उम्मीद है कि टीम का चयन करने से पहले वे उसे मना लेंगे।’’

End Of Feed