TATA IPL 2023, RCB vs MI : घरेलू मैदान पर इन दो खिलाड़ियों ने खेली तूफानी पारी, आईपीएल की सबसे सफल टीम को हराया

Royal challengers bangalore vs Mumbai indians : आईपीएल के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान पर रोमांचक मुकाबले में हराया। इसके साथ ही बेंगलोर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में जीत के साथ आगाज किया।

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली। (फोटो - IPL/BCCI)

Royal challengers bangalore vs Mumbai indians : आईपीएल के 16वें सीजन का पांचवां मुकाबला भी काफी रोमांचक भरा रहा। बेंगलुरू ने अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत दिलाने में मदद की। बेंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मुबई ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में बेंगलोर ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रन के अंदर टीम के 4 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा एक रन, इशान किशन ने 10 रन, कैमरून ग्रीन ने 5 रन और सूर्यकुमार ने 15 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला। तिलक ने 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 84 रन की नाबाद पारी खेली।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed