RCB vs UPW Playing 11: मंधाना के सामने होंगी एलिस हिली, जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

RCB vs UPW Playing 11(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूपी वॉरियर्स प्लेइंग इलेवन): WPL के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा। दोनों ही टीम के बीच यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है क्योंकि दोनों टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है।

Royal Challengers Bangalore Women vs UP Warriorz

आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स (साभार-X)

Rcb vs upw playing 11 prediction: WPL 2024 के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा। यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ जब आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दी और जीत के साथ लीग का आगाज किया। आज के मैच की बात करें तो रॉयल चैंलेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना हैं तो यूपी की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली के हाथों में है।

Royal Challengers Bengalore vs UP Warriorz Pitch Report

ऑन पेपर यूपी की तुलना में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आरसीबी में स्मृचि मंधाना और आशा शोभना के ऊपर पारी शुरू करने की जिम्मेदारी होगी तो मीडिल ऑर्डर में अनुभवी एलिस पैरी जैसी बैटर हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह, श्रेयांका पाटिल और सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी किसी भी बाजी को पलटने का माद्दा रखते हैं।

वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी कप्तान एलिस हिली के ईर्द-गिर्द नजर आती है। इसके अलावा सोफी एक्लेस्टन और दीप्ति शर्मा जैसी ऑलराउंडर यूपी वॉरियर्स की टीम की ताकत हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन(RCB Playing 11 prediction):

स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, इंद्राणी रॉय, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना।

यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम(UPW Playing 11 prediction):

एलिसा हीली(कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, साइमा ठकोर, पूणम खेमार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited