Man Of The Match: बैंगलोर के खिलाफ जीत के हीरो अश्विन ने दिया ये बयान

IPL 2024, RR vs RCB Eliminator, Ravichandran Ashwin Statement: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत के ट्रैक पर वापसी कर ली है। इस जीत के बाद राजस्थान के जीत के नायक रविचंद्रन अश्विन ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

आर अश्विन (IPLT20/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच
  • राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किया बाहर
  • जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का भावुक बयान

IPL 2024 Eliminator Match, RR vs RCB: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ जीत के ट्रैक पर वापसी की, बल्कि दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत के हीरो रहे मैन ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्या कहा आइए जानते हैं।

इस जीत के बाद मैच में 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मैन ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "हमारे बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल हो रहे थे, बटलर चले गए थे और शिमरोन चोटिल थे। मुझे लगता है कि 170 प्लस रनों का पीछा करते हुए हम काफी संघर्ष कर रहे थे। मनोबल वापस बढ़ चुका है। टूर्नामेंट के शुरुआत में मेरा शरीर ठीक से बढ़ नहीं पा रहा था, निचले हिस्से में चोट की वजह से। जब आप टेस्ट मैच खेलकर आते हैं तो आपको गेम टाइम चाहिए होता है। हमने मैच में अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की। हमने शानदार शॉट्स खेले और कुछ चूक भी हुईं। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रित प्रदर्शन था ये।"

आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है। राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत से 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

End Of Feed