RR IPL Team 2024 Players List: राजस्थान की रॉयल्स टीम में शामिल हैं कौन से खिलाड़ी, ये है पूरी लिस्ट

RR IPL Team 2024 Players List, Rajasthan Royals Team Players List, Squad 2024 Updates: राजस्थान रॉयल्स की टीम में आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले जानिए शामिल हैं कौन से खिलाड़ी? ये है पूरी लिस्ट।

राजस्थान रॉयल्स रिटेन और रिलीज प्लेयर्स लिस्ट 2024

RR IPL Team 2024 Players List, Rajasthan Royals Team Players List, Squad 2024 LIVE: आईपीएल के पहले सीजन की खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स दूसरे खिताब की बाट 16 साल से जोह रही है लेकिन लगातार उसके हाथ निराशा ही लगी है। ऐसे में आईपीएल 2024 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले राजस्थान ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को रिलीज किया है और संजू सैमसन के नेतृत्व में नए सिरे से टीम के गठन की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। टीम मैनेजमेंट ने 5 विदेशी सहित कुल 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया। नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदने की राजस्थान के पास गुंजाइश है। इसके लिए उसके पास पर्स नें कुल 14.5 करोड़ रुपये बाकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने नए सीजन के लिए अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है कुछ बड़े बदलाव टीम में हैं। आइए जानते हैं नए सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने किन प्लेयर्स पर जताया है भरोसा, ये है रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

RR IPL 2024 Retained Players List:
क्रमांकखिलाड़ीभूमिकाराशि
1संजू सैमसनविकेटकीपर-बल्लेबाज14 करोड़
2रविचंद्रन अश्विनऑलराउंडर
3यजुवेंद्र चहलस्पिनर
4प्रसिद्ध कृष्णातेज गेंदबाज
5नवदीप सैनीतेज गेंदबाज
6आवेश खान(लखनऊ से ट्रेड)तेज गेंदबाज
7यशस्वी जायसवालबल्लेबाज
8कुलदीप सेनतेज गेंदबाज
9संदीप शर्मातेज गेंदबाज
10रियान परागऑलराउंडर
11ध्रुव जुरेलबल्लेबाज
12कुनाल सिंह राठौड़विकेटकीपर
13जोस बटलरविकेटकीपर बल्लेबाज
14ट्रेंट बोल्टतेज गेंदबाज
15एडम जंपास्पिनर
16शिमरॉन हेटमायरबल्लेबाज
17डोनोवेन फरेराऑलराउंडर

End Of Feed