RR Retention List IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट
RR Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले सारी टीमों द्वारा अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने किन बड़े खिलाड़ियों को आखिरकार कितने करोड़ रुपए में रिटेन किया है आइए जानते हैं।
राजस्थान रॉयल्स रिटेंशन लिस्ट
Rajasthan Royals IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है। मेगा नीलामी हर 4 साल में एक बार होती है। इससे पहले टीमें केवल चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर देती है और फिर से अपनी टीम तैयार करती हैं। ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं टीम ने किन खिलाड़ियों को कितने करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल की अपनी यात्रा की धमाकेदार शुरुआत की थी। टीम ने आईपीएल 2008 में पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था। हालांकि इसके बाद से उनका इंतजार लगातार जारी है। टीम 2008 के बाद केवल एक बार फाइनल खेल पाई है और उसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे बाद में फिसल गए थे जिसके चलते उन्होंने ग्रूप स्टेज में तीसरे नंबर पर फिनिश किया था। उन्होंने एलिमिनेटर जीत लिया था लेकिन क्वालिफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। टीम अब अगले साल इसी को जारी रखते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। इसके लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट (Rajasthan Royals IPL 2025 Retention list)
खिलाड़ी | कीतम |
संजू सैमसन | 18 करोड़ |
यशस्वी जायसवाल | 18 करोड़ |
रियान पराग | 14 करोड़ |
ध्रुव जुरेल | 14 करोड़ |
शिमरॉन हेटमायर | 11 करोड़ |
संदीप शर्मा | 4 करोड़ |
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सालों तक कई खिलाड़ियों पर जमकर निवेश किया है और टीम को उम्मीद होगी की वे इस बार उन्हें खिताब जरूर जिताए। टीम की आईपीएल 2025 में एक बार फिर से संजू सैमसन ही कप्तानी करने वाले हैं और उन्हें पुराने और ऑक्शन में खरीदे जाने वाले खिलाड़ियों के साथ तालमेल बैठाकर टीम को जीत दिलानी होगी। राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल 2025 में चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ भी जुड़ गए हैं जिनके आने के बाद टीम का 2008 के बाद ट्रॉफी का सपना पूरा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, टाइम्स ग्रुप के एमडी और बेनेट यूनिवर्सिटी के चांसलर विनीत जैन बोले यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली आउट
EXPLAINED: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में अश्विन और जडेजा को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह
IND vs AUS 1st Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited