RR Retention List IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा, देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट

RR Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले सारी टीमों द्वारा अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने किन बड़े खिलाड़ियों को आखिरकार कितने करोड़ रुपए में रिटेन किया है आइए जानते हैं।

राजस्थान रॉयल्स रिटेंशन लिस्ट

Rajasthan Royals IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत में अभी 6 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है। मेगा नीलामी हर 4 साल में एक बार होती है। इससे पहले टीमें केवल चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर देती है और फिर से अपनी टीम तैयार करती हैं। ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं टीम ने किन खिलाड़ियों को कितने करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल की अपनी यात्रा की धमाकेदार शुरुआत की थी। टीम ने आईपीएल 2008 में पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था। हालांकि इसके बाद से उनका इंतजार लगातार जारी है। टीम 2008 के बाद केवल एक बार फाइनल खेल पाई है और उसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे बाद में फिसल गए थे जिसके चलते उन्होंने ग्रूप स्टेज में तीसरे नंबर पर फिनिश किया था। उन्होंने एलिमिनेटर जीत लिया था लेकिन क्वालिफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। टीम अब अगले साल इसी को जारी रखते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। इसके लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट (Rajasthan Royals IPL 2025 Retention list)

खिलाड़ीकीतम
संजू सैमसन18 करोड़
यशस्वी जायसवाल18 करोड़
रियान पराग14 करोड़
ध्रुव जुरेल14 करोड़
शिमरॉन हेटमायर11 करोड़
संदीप शर्मा4 करोड़
End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed