RR vs CSK Pitch Report: राजस्थान और चेन्नई के बीच गुवाहाटी में मुकाबला आज, जानिए मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025, RR vs CSK Pitch Report In Hindi Today Match: आज (30 March 2025) आईपीएल के 18वें सीजन में 11वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। इस मैच का आयोजन राजस्थान रॉयल्स के दूसरे घरेलू मैदान यानी गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस आईपीएल 2025 मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को इसी मैदान पर खेले गए सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ उसके घर पर भी राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अबतक खेले दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार मिली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद उसे आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। यहां हम जानेंगे राजस्थान बनाम चेन्नई आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े सभी आंकड़े।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच पिच रिपोर्ट
- आज आईपीएल 2025 में होगी राजस्थान-चेन्नई के बीच मैच
- गुवाहाटी में खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला
- स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है गुवाहाटी की पिच
RR vs CSK Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज का एक और शानदार मैच फैंस को रोमांचित करने वाला है। इस मैच में टक्कर होगी राजस्थान रॉयल्स और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings) की टीमों के बीच। इस मैच का आयोजन गुवाहाटी (Guwahati) में होने जा रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने दो-दो मैच खेल चुके हैं। इस आईपीएल 2025 मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को इसी मैदान पर खेले गए सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ उसके घर पर भी राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अबतक खेले दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार मिली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी लेकिन उसके बाद उसे आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में जब रविवार शाम को जब दोनों टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करने उतरेंगी तो दोनों की नजर मैच में जीत दर्ज करने पर होगी। राजस्थान की टीम ने आईपीएल का खिताब एक बार जीता है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार की आईपीएल चैंपियन है। इस मैच में राजस्थान की कमान कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) संभालते नजर आएंगे। सीजन के पहले तीन मैच के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
आज आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ आंकड़े कैसे रहे हैं। अब तक राजस्थान और मुंबई के बीच आईपीएल इतिहास में 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन तीस मुकाबलों में 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, वहीं 16 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स विजय हासिल की है। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी में होने वाला है। इस मैदान पर दोनों का पहली बार आमना-सामना हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs CSK Pitch Report)
आईपीएल में आज का मुकाबला राजस्थान और चेन्नई की टीमों के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में होने जा रहा है। गुवाहाटी के मैदान की पिच पर वैसे तो स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। गुवाहाटी में इससे पहले राजस्थान और केकेआर के बीच खेला गया मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना सकी थी। इसके बाद जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 2 विकेट खेलकर हासिल कर लिया था। स्पिनर्स के खाते में 11 में से 5 विकेट आए थे लेकिन पिच धीमी थी गेंद रुककर आ रही थी। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। ऐसी ही पिच एक बार फिर राजस्थान और चेन्नई के मुकाबले में मिल सकती है। जिसमें स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं। चेन्नई का पलड़ा इस लिहाज से राजस्थान के खिलाफ भारी नजर आ रहा है। चेन्नई के पास नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे धाकड़ स्पिनर्स हैं।
आज राजस्थान-चेन्नई आईपीएल 2025 मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In RR vs CSK IPL Match Today)
मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मेहमान चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 11वें मैच में दोनों टीमों के कई धाकड़ खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें रहेंगी। मेजबान राजस्थान टीम की बात करें तो उनके रेगुलर कप्तान संजू सैमसन के अलावा कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (Riyan Parag), सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal), स्पिनर वनिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), महीष तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) पर सबकी नजरें रहेंगी। वहीं, अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पर सबकी नजरें रहेंगी। पिछले मैच में रुतुराज अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। उनके अलावा टीम के दोनों ओपनर्स रचिन रवींद्र(Rachin Ravindra), शिवम दुबे (Shivam Dubey), महेंद्र सिंह धोनी( MS Dhoni) मशीथा पथिराना (Matheesha Pathirana), नूर अहमद(Noor Ahmed) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से उम्मीदें रहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 टीमें (Rajasthan Royals And Chennai Super Kings IPL 2025 Squads)
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी , डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीषा पथिराना।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह।
आज कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम(Guwahati Weather Today)
राजस्थान और चेन्नई के बीच आज होने वाला आईपीएल 2025 मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। यहां के मौसम की बात करें तो आज यहां दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है तो फैंस को रनों की बारिश का लुत्फ उठाने का मौका जरूर मिलेगा। यहां दिन में भी तापमान ज्यादा रहेगा। शाम को जब मैच शुरू होगा उस वक्त तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। शाम को वक्त के साथ-साथ उमस भी बढ़ती जाएगी ये स्थिति खिलाड़ियों के लिए थोड़ी मुश्किल रहेगी। मैच के दौरान उमस 52 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत तक हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 7 April 2025, MI vs RCB: मुंबई के खिलाफ 10 साल बाद वानेखेड़े में जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

MI vs RCB Highlights:आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में लहराया जीत का परचम, मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में दी मात

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद की बराबरी पर पहुंचे हार्दिक पांड्या, इन 5 गेंदबाजों ने अबतक चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Orange Cap IPL 2025: निकोलस पूरन के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, टॉप-5 में हैं ये बल्लेबाज

Central Contract South Africa: हेनरिक क्लासेन को मौका नहीं, कांट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited