RR vs CSK Match Toss Update: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज, चेन्नई ने जीता टॉस
RR vs CSK Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings) से हो रही है। इस मैच का आयोजन गुवाहाटी में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आज का टॉस कौन जीता
Who Won the toss today RR vs CSK IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings) से हो रही है। इस मैच का आयोजन गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कार्यवाहक कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं। इस मैच में टॉस की अहम भूमिका रहने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि राजस्थान बनाम चेन्नई के मैच में सिक्का किसके पक्ष में गिरा है (RR vs CSK Who Won Toss Today) और टॉस जीतने वाली टीम ने क्या फैसला किया है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR vs CSK Head to Head)राजस्थान और चेन्नई के बीच आईपीएल इतिहास में 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन तीस मुकाबलों में 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, वहीं 16 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स विजय हासिल की है। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी में होने वाला है। इस मैदान पर दोनों का पहली बार आमना-सामना हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs CSK Pitch Report)
आईपीएल में आज का मुकाबला राजस्थान और चेन्नई की टीमों के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में हो रहा है। गुवाहाटी के मैदान की पिच पर वैसे तो स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। गुवाहाटी में इससे पहले राजस्थान और केकेआर के बीच खेला गया मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना सकी थी। इसके बाद जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। स्पिनर्स के खाते में 11 में से 5 विकेट आए थे लेकिन पिच धीमी थी गेंद रुककर आ रही थी। 5 विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किए हैं। गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। ऐसी ही पिच एक बार फिर राजस्थान और चेन्नई के मुकाबले में मिल सकती है। जिसमें स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें (RR and CSK Squads In IPL 2025)
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी , डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीषा पथिराना।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स टॉस का समय (RR vs CSK Toss Time)
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर 7.00 बजे होगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स टॉस की जगह (RR vs CSK Toss Venue)
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (RR vs CSK Toss Win Today)
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (RR vs CSK Playing XI)
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11:
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11:
प्लेइंग-11 का ऐलान अबतक नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

ENG vs WI 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला

RCB vs LSG Highlights: जितेश की कप्तानी पारी से जीती आरसीबी, पंजाब के साथ अब खेलेगी क्वालीफायर-1

IPL 2025, Play Off Line Up: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ तय हुई प्लेऑफ की लाइनअप- जानें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन खेलेगा किससे

Rishabh Pant Century: अदब के शहर में ऋषभ पंत की गजब की बल्लेबाजी, जड़ा सीजन का पहला शतक

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के नए कोच के लिए सुझाया नया नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited