RR vs GT Highlights: गुजरात ने राजस्थान को थमाई पहली हार, राशिद और तेवतिया ने खेली मैच जिताऊ पारी
RR vs GTHighlights: गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हरा दिया। यह आईपीएल 2024 में राजस्थान की पहली हार है।
RR vs GT Highlights: गुजरात ने राजस्थान को थमाई पहली हार, राशिद और तेवतिया ने खेली मैच जिताऊ पारी
RR vs GTHighlights: गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हरा दिया। यह आईपीएल 2024 में राजस्थान की पहली हार है। गुजरात के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे राशिद खान जिन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी। राशिद खान ने 11 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने तेवतिया के साथ 7वें विकेट के लिए 38 रन जोड़े। तेवतिया 11 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हुए। गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद में 72 रन की पारी खेली। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने गुजरात के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा। राजस्थान की ओप से सर्वाधिक 74 रन की पारी रियान पराग ने खेली। पराग के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 68 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की।
RR vs GT Live Telecast: Watch Online Here
IPL 2024, RR vs GT Pitch Report, Weather: राजस्थान-गुजरात मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IPL 2024, RR vs GT Dream11 Prediction:देखें आज के मैच की राजस्थान vs गुजरात ड्रीम-11 टीम
RR vs GT Live Score: गुजरात ने थमाई राजस्थान को पहली हार
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया। राशिद खान ने मैच विनिंग पारी खेली।RR vs GT Live Score: रोमांचक मोड़ पर मैच
9 गेंद में 28 रन की दरकार, तेवतिया और राशिद खान पर बड़ी जिम्मेदारी।RR vs GT Live Score: गिल ने जड़ा दूसरा अर्धशतक
शुभमन गिल ने 35 गेंद में दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी 2 चौके और 2 छक्के लगाए।RR vs GT Live Score: एक ही ओवर में कुलदीप ने झटके दो विकेट
कुलदीप सेन ने 11वें ओवर में दो विकेट लेकर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने पहले मैथ्यू वेड और फिर अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड किया। गुजरात का स्कोर 12.3 ओवर में 99 रन हो चुका है।RR vs GT Live Score: बारिश के कारण रोका गया मैच
बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है। गुजरात ने 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान गिल 36 और पहला मैच खेल रहे मैथ्यू वेड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।RR vs GT Live Score: गुजरात को लगा पहला झटका
साई सुदर्शन 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गुजरात को 64 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है।RR vs GT Live Score: गुजरात की धीमी शुरुआत
गुजरात ने धीमी शुरुआत की है। 4 ओवर के बाद गिल और साई सुदर्शन ने 27 रन जोड़ लिए हैं। गुजरात के सामने 197 रन का लक्ष्य है।RR vs GT Live Score: राजस्थान ने बनाए 196/3
राजस्थान ने गुजरात के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा। संजू ने खेली 68 रन की नाबाद पारी।RR vs GT Live Score: 74 रन बनाकर आउट हुए पराग
रियान पराग 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके साथ ही संजू सैमसम के साथ उनकी 130(78) रन की साझेदारी टूट गई है।RR vs GT Live Score: संजू ने भी जड़ा अर्धशतक
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पराग के साथ उनकी शतकीय साझेदारी जारी है। राजस्थान ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं।RR vs GT Live Score: 64 गेंद में 103 रन की साझेदारी
पराग और संजू के बीच शतकीय साझेदारी पूरी। 64 गेंद में जोड़े 103 रन। पराग 65 और संजू सैमसन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।RR vs GT Live Score: रियान पराग का यह तीसरा अर्धशतक है
Third fifty of the season for Riyan Parag! 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
The third-wicket partnership has put @rajasthanroyals back on track 💪
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/2iKjjWFs4J
RR vs GT Live Score: पराग का पॉवर
𝗣𝗮𝗿𝗮𝗴 𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿! 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
The in-form @rajasthanroyals batter smashes dual maximums against Noor Ahmad!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/9YnmsVs8CC
RR vs GT Live Score: रियान पराग ने जड़ा अर्धशतक
रियान पराग ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंद में पूरा किया।RR vs GT Live Score: पराग और संजू अर्धशतकीय साझेदारी के करीब
रियान पराग और संजू सैमसन अर्धशतकीय साझेदारी के करीब हैं। संजू 22 और रियान 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।RR vs GT Live Score: अच्छी लय में नजर आ रहे हैं जायसवाल
फॉर्म के लिए जूझ रहे यशस्वी जायसवाल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। 2 ओवर के बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं।RR vs GT Live Score: आज के मैच में राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहलRR vs GT Live Score: आज के मैच में गुजरात की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्माआईपीएल 2024 लाइव स्कोर:
दो बदलाव के साथ उतरी है गुजरात टाइटंस की टीम। मैथ्यू वेड की वापसी हुई है जो केन विलियमसन की जगह आए हैं।RR vs GT Live Score: गुजरात के कप्तान ने जीता टॉस
शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।RR vs GT Live Score: मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में हवा चल रही है।RR vs GT Live Score, IPL 2024 लाइव स्कोर: शाम 7.25 बजे होगा टॉस
बारिश के कारण राजस्थान और गुजरात के बीच मैच का टॉस देर से हो रहा है। 7.25 बजे यह टॉस होगा।RR vs GT Live Score: जयपुर में हो रही है बारिश, देर से होगा टॉस
Heavy rain lashes Jaipur. @sportstarweb pic.twitter.com/11DJdlCIMe
— Shayan Acharya (@ShayanAcharya) April 10, 2024
RR vs GT Live Score: आज के मैच का की बैटल
जोस बटलर बनाम राशिद खान शुबमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्टयुजवेंद्र चहल बनाम केन विलियमसनRR vs GT Live Score: गुजरात का पलड़ा है भारी, शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद
Hello from the Sawai Mansingh Stadium, Jaipur 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
It's almost time for Match 2️⃣4️⃣ 🙌
⏰ 7:30 PM IST
💻 https://t.co/4n69KTSZN3
📱 Official IPL App#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/lFyjlXKTTY
RR vs GT Live Score: यशस्वी पर होगी खास नजर
इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशसवी जायसवाल आईपीएल में फिके दिखे हैं। उम्मीद है कि बटलर की तरह वो भी आज फॉर्म में लौटेंगे और राजस्थान को 5वीं जीत दिलाएंगे।RR vs GT Live Score: स्टेडियम पहुंच चुकी है गुजरात टीम
Rajasthan Royals 🤜🤛 Gujarat Titans
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
🎬Action-Packed contest coming 🔜
Will #RR continue their winning run or will #GT make a strong comeback? 🤔#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/SSaYdKiKhS
RR vs GT Live Score: अच्छी है राजस्थान की तैयारी
Aaj ke plans? 😍🔥 pic.twitter.com/dx7FIlsrtp
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 10, 2024
RR vs GT Live Score: इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
Trust the process ⚡️#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #RRvGT pic.twitter.com/IameErg0eF
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 10, 2024
RR vs GT Live Score: 2015 के रिकॉर्ड को दोहरा सकती है राजस्थान
राजस्थान यदि आज का मैच जीत लेती है तो वह साल 2015 के लगातार 5 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।RR vs GT Live Score: हेड टू हेड में भारी पड़ा गुजरात
हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीम 5 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें से 4 मुकाबला गुजरात के नाम रहा है जबकि केवल एक मुकाबला राजस्थान ने जीता है।RR vs GT Live Score: कहां देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर 12 अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं जबकि टीवी पर इसको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।RR vs GT Live Score: कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला
राजस्थान और गुजरात के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा।RR vs GT Live Score: आईपीएल का 24वां मुकाबला आज
आईपीएल का 24वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited