RR vs KKR Pitch Report: राजस्थान बनाम कोलकाता आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, RR vs KKR Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सिर्फ औपचारिकता होगा क्योंकि वे टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं और उनकी नंबर 1 पोजिशन भी पक्की है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट में दूसरी टीम बन चुकी है जिसने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। आज का मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है। यहां जानेंगे गुवाहाटी के इस क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट और, ग्राउंड के दिलचस्प आंकड़े और यहां पर क्या कहता है दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2024, RR vs KKR Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और लीग स्टेज के आखिरी दिन दो रोमांचक मैच खेले जाने वाले हैं। इसमें दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। ये दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में ये मैच केवल टॉप 2 की पोजिशन के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिसमें केकेआर का नंबर 1 स्थान पक्का है वहीं राजस्थान रॉयल्स को नंबर 2 पर बने रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है। इस मैच की खास बात ये है कि मुकाबले का आयोजन इस सीजन में पहली बार गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाने वाले मुकाबले से पहले आइए आपको बता देते हैं कि दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। राजस्थान और कोलकाता के बीच आज तक 29 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 14 बार राजस्थान की टीम को जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में कोलकाता ने राजस्थान को हराया है। दोनों के बीच एक मैच रद्द हो चुका है। मौजूदा सीजन में इनके बीच हुए पहले चरण के मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से शिकस्त दी थी। अब चर्चा कर लेते हैं आज के मैच के उन खिलाड़ियों की जिन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर (Jos Buttler) के टूर्नामेंट से हटने का झटका तो लगा है, लेकिन उनकी तरफ से उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) जैसे खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार होंगे। वहीं दूसरी ओर केकेआर को भी फिल सॉल्ट (Phil Salt) की कमी खलेगी। लेकिन सुनील नरेन (Sunil Narine) वरुण चक्रवर्ती (varun Chakravarthy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) जैसे प्लेयर मैच पलट सकते हैं।

राजस्थान-कोलकाता मैच पिच रिपोर्ट (RR vs KKR Pitch Report Today Match)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला राजस्थान और पंजाब के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में होने जा रहा है। इस मैदान पर सीजन का ये दूसरा मुकाबला होगा। यहां की पिच एक हाई-स्कोरिंग विकेट है और मैदान पर बाउंड्री भी बेहद ही छोटी है। हालांकि सीजन का पहला मैच लो स्कोरिंग रहा था जिसमें पहली पारी में 150 का भी आंकड़ा पार नहीं हुआ था। पहले मैच में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी भरपूर मदद मिली थी जिसका असर इस मैच में भी दिख सकता है। हालांकि इसके बावजूद खिलाड़ी अगर टिक जाएं तो यहां आसानी से रन बना सकते हैं।

End Of Feed