RR vs KKR Pitch Report: राजस्थान और कोलकाता के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, RR vs KKR Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्कर में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट की अंक तालिका में ये दोनों शीर्ष दो टीमें हैं इसलिए ये मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, इस मैदान पर कितने रन बन सकते हैं और क्या कहते हैं कोलकाता में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े और रिकॉर्ड।
राजस्थान-कोलकाता मैच पिच रिपोर्ट
- आज आईपीएल 2024 में शीर्ष की दो टीमों का मुकाबला
- राजस्थान रॉयल्स की टक्कर मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी
- मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स में खेला जाना है
IPL 2024, RR vs KKR Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में बहुत बड़ी टक्कर होने वाली है। अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में शीर्ष दो स्थानों पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने आने जा रही हैं। मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैदान ऐतिहासिक ईडेन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा। टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 10 अंक हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के 8 अंक हैं। आज मेजबान केकेआर टीम बराबरी करते हुए अच्छे नेट रन रेट के साथ शीर्ष पायदान पर पहुंचना चाहेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान और कोलकाता की टीमें कई बार टकराई हैं और इनके मुकाबले बेहद शानदार भी रहे हैं, तो एक नजर डालते हैं कि आईपीएल इतिहास में कितनी बार इन दोनों टीमों की टक्कर हुई और किसका पलड़ा भारी रहा। अब तक राजस्थान-कोलकाता के बीच 27 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें कांटे का मुकाबला हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां 14 मैच जीते, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच जीते। आज जब ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आएंगी तो जहां कोलकाता की टीम से उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ-साथ आंद्रे रसेल (Andre Russell), सुनील नारायन (Sunil Narine) और सबसे महंगे आईपीएल स्टार मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर सबकी नजरें रहेंगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) लय में हैं, जबकि उनके कई अन्य स्टार्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जोस बटलर (Jos Buttler), रियान पराग (Riyan Parag) और तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) से फैंस को बहुत उम्मीदें होंगी।
राजस्थान-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs KKR Pitch Report Today Match)
टॉप दो टीमों के बीच होने वाली आज की आईपीएल भिड़ंत में राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स मैदान पर होंगी। इस मैदान की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों को हमेशा ही यहां फायदा मिला है और दोनों टीमों में जैसे-जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, उससे मुमकिन कि आज रनों की जमकर बारिश हो सकती है। अब तक 88 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुके ईडेन गार्डन्स मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 161 रन के करीब रहा है। यहां पर सर्वाधिक स्कोर 235 रन का है जो चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में बनाया था। इस मैदान पर मौजूदा सीजन में दो मुकाबले हुए हैं और दोनों में खूब रन बने हैं। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों में यहां इस सीजन में तेज गेंदबाजों का ज्यादा जलवा देखने को मिल रहा है लेकिन सुनील नारायन जैसे स्पिनर जब मैदान पर मौजूद हों तो फिरकी का कमाल भी देखने को मिल सकता है।
इस मैदान पर राजस्थान और कोलकाता के आंकड़े (RR and KKR Stats At Kolkata)
कोलकाता का ईडेन गार्डन्स कई ऐतिहासिक क्रिकेट मैचों का गवाह रहा है और आज भी दो धाकड़ टीमें एक रोमांचक मैच को अंजाम दे सकती हैं। अगर इस मैदान पर इन दोनों टीमों की अब तक हुई भिड़ंत के आंकड़े देखें तो यहां राजस्थान और कोलकाता 9 बार एक दूसरे से मैच खेल चुकी हैं। इन नौ मुकाबलों में 6 बार मेजबान केकेआर टीम ने बाजी मारी जबकि तीन बार राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली। ईडेन गार्डन्स में राजस्थान-कोलकाता के बीच आखिरी बार पिछले साल आईपीएल मैच हुआ था। उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 149 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 150 रनों का लक्ष्य सिर्फ 1 विकेट गंवाते हुए 13.1 ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में हासिल करके 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। अपने ही मैदान पर उस करारी हार को केकेआर भूली नहीं होगी। उस दिन राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल स्टार बने थे जिन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 98 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited