RR vs LSG Pitch Report: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, RR vs LSG Pitch Report In Hindi Today Match: आज (19 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाने हैं दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले, टूर्नामेंट में राजस्थान ने अब तक 7 में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की ने भी 7 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं। यहां हम जानेंगे राजस्थान और लखनऊ के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट और खास आंकड़े।

RR vs LSG Jaipur Pitch Report

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, पिच रिपोर्ट

RR vs LSG Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन हर मैच के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है। सीजन के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स( Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants) का आमना सामना होने जा रहा है। मैच का आयोजन जयपुर (Jaipur) में होगा। अब तक टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम ने 7 मैचों में से दो में जीत दर्ज की हैं और 5 मैच गंवाए हैं। उन्होंने पंजाब और चेन्नई को शिकस्त दी है, जबकि हैदराबाद, कोलकाता, गुजरात, बेंगलुरू और दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, लखनऊ की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और चार मैच जीते और तीन मैच हारे हैं। लखनऊ को हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और गुजरात के खिलाफ जीत मिली है। वहीं दिल्ली, पंजाब और चेन्नई के खिलाफ उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। आज राजस्थान और लखनऊ के बीच बड़ा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में इनकी मौजूदा स्थिति देख लेते हैं। राजस्थान की टीम अंक तालिका में 4 अंक लेकर आठवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट (NRR) -0.714 है। दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के 8 अंक हैं और वो पांचवें स्थान पर काबिज है। लखनऊ का नेट रन रेट इस समय 0.086 है। अब जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के टक्कर के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। राजस्थान और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 5 मैच हो चुके हैं। जिसमें राजस्थान ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को केवल एक मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला जयपुर में होने वाला है, इस मैदान के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो अब तक यहां पर राजस्थान और लखनऊ के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान राजस्थान और मेहमान लखनऊ के खाते में 1-1 मुकाबले गए हैं।

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs LSG Pitch Report)

आज राजस्थान और लखनऊ की टीमों के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर होने वाला है। जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम ऐतिहासिक रूप से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के लिए अनुकूल रहा है। जहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 58 आईपीएल मैचों में 38 में जीत हासिल की है। जो कि यहां खेले गए कुल मैचों के 65 प्रतिशत के बराबर है। इससे पता चलता है कि पिच दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो जाती है इससे रन-चेज़ करना आसान हो जाता है।

कुल मिलाकर, सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को संतुलित माना जाता है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल हो सकती है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्करो 217 रन है जो साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ बनाया था। वहीं यहां का सबसे न्यूनतम स्कोर 59 है जो राजस्थान रॉयल्स ने साल 2023 में बनाया था। ये पिच के बदलते मिजाज को दिखाता है। कभी ये बल्लेबाजों के तो कभी गेंदबाजों के अनुकूल हो जाती है। यहां दोनों पारियों में बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट औसतन 135 के आसपास है। यहां पहली पारी में औसतन 161.5 रन बनते हैं जबकि दूसरी पारी में औसतन 148.8 रन बनते हैं।

आईपीएल में आज राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In RR vs LSG IPL Match Today)

मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होने वाले आईपीएल 2025 के मैच में फैंस की निगाहें कई सितारों पर रहेंगी जो मैदान पर अपना दम दिखाने को बेताब होंगे। दोनों ही टीमों में ऐसे कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), रियान पराग(Riyan Parag), नीतीश राणा(Nitish Rana), शिमरॉन हेटमायर(Shimron Hetmyer), वनिंदु हसरंगा(Wanindu Hasaranga) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) पर रहेंगी। पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के साथ-साथ निकोलस पूरन(Nicholas Pooran), मिचेल मार्श(Mitchell Marsh), दिग्वेश राठी(Digvesh Rathi), आयुष बदोनी(Aayush Badoni), एडेन मार्करम(Aiden Markram) और शार्दुल ठाकुर पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी।

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2025 में टीमें (Rajasthan Royals And Lucknow Super Ginats In IPL 2025)

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ। प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजल हक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

जयपुर में आज के मौसम का हाल (Jaipur Weather Today)

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2025 के 36वें मैच का आयोजन जयपुर में होने जा रहा है, तो यहां के मौसम की जानकरी भी आपको दे देते हैं। जयपुर में गर्मी अपने चरम पर है। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ऐसे में बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है। शाम को जब मैच शुरू होगा तब तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच खत्म होते तक यह 32 डिग्री तक आ जाएगा। उमस कम रहेगी। भीषण गर्मी में खिलाड़ियों के लिए खेलना आसान नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited