RR vs LSG Pitch Report: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, RR vs LSG Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला शाम को खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी। इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरे चरण का मैच है। पहले लेग के मुकाबले में पिछले महीने राजस्थान की टीम ने लखनऊ को जयपुर में मात दे दी थी। आज का मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां जानेंगे राजस्थान-लखनऊ मुकाबले की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और कितनी बार दोनों टीमें इस ग्राउंड पर टकराई हैं।

RR vs LSG Pitch Report, IPL 2024 Today Match

राजस्थान-लखनऊ पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का दूसरा मुकाबला
  • आज का दूसरा मैच शाम 7.30 बजे राजस्थान और लखनऊ के बीच
  • लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम बनेगा मैच का गवाह

IPL 2024, RR vs LSG Pitch Report Today Match: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी वैश्विक लीग आईपीएल के 17वें सीजन में आज 44वां मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में आमने-सामने होंगी मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा। पहले चरण के मैच में राजस्थान ने लखनऊ को जयपुर में शिकस्त दी थी। आज मैच लखनऊ के घर में है तो वो अपनी परिस्थितियों व हालातों का फायदा उठाना चाहेंगे। इस मुकाबले में अंक तालिका की शीर्ष टीम राजस्थान रॉयल्स की टक्कर चौथे नंबर पर मौजूद लखनऊ की टीम से है।

आज शाम 7.30 बजे से होने वाले आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे को चुनौती देने के लिए तैयार हैं, उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि मौजूदा सीजन में अब तक इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है। एक तरफ है राजस्थान की टीम जिसने सबको हैरान करते हुए 8 मैचों में 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक हासिल कर लिए हैं, वे अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में टॉप पर हैं और तकरीबन प्लेऑफ में अपनी जगह बना भी चुके हैं। दूसरी तरफ है टॉप-4 में चौथे नंबर पर मौजूद लखनऊ की टीम जिसने हाल में चेन्नई को अपने घर और फिर चेपॉक में लगातार दो मैचों में हराते हुए 10 अंक कर लिए हैं। वे अब तक 8 में से 5 मैच जीत चुके हैं। आज होने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबकी नजरें उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), सबसे सफल स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धाकड़ ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) पर टिकी होंगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ अकेले दम पर जीत दिलाने वाले शतकवीर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) फिर आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और यश ठाकुर (Yash Thakur) से फैंस को उम्मीदें होंगी।

राजस्थान-लखनऊ मैच पिच रिपोर्ट (RR vs LSG Pitch Report Today Match)

लखनऊ का इकाना क्रिकेट स्टेडियम आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का गवाह बनेगा। यहां पर इस सीजन में पिच बल्लेबाजों पर मेहरबान नजर आ रही है। पहले बल्लेबाज करो या फिर बाद में, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, बल्लेबाज तो गरजेंगे ही। ऐसी स्थिति में सभी गेंदबाजों को अपनी कमर कस लेनी होगी। वैसे शाम को गिरने वाली ओर और उमस को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी क्योंकि विरोधी टीम के गेंदबाजों और फील्डर्स को जरूर परेशान होगी। गेंदबाजों में यहां पर फास्ट बॉलर्स ही ज्यादा कारगर साबित हुए हैं, लेकिन यही चीज बल्लेबाजों के पक्ष में भी जाती है क्योकि वे गेंद की रफ्तार का इस्तेमाल शानदार अंदाज में कर रहे हैं जबकि स्पिनर्स उनको बीच के ओवरों में मुश्किल में डाल सकते हैं।

इस मैदान पर राजस्थान और लखनऊ के आंकड़े (RR and LSG Stats At Lucknow)

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले आपको बताते हैं कि इस मैदान पर ये दोनों टीमें अब तक कितनी बार आमने-सामने आई हैं। अब यही दिलचस्प बात है कि लखनऊ और राजस्थान की टीमें अब तक एक बार भी इस मैदान पर नहीं टकाई हैं। ये पहला मौका होगा जब इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर फैंस इन दोनों टीमों का मैच देखेंगे। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच इसी सीजन में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ था जहां राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए सिर्फ 173 रन ही बना सके और मुकाबला 20 रन से गंवा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited