Rohit Sharma vs Trent Boult in MI - RR Match: रोहित शर्मा इस बॉलर से क्यों कांप रहे, छठी बार किया शिकार
Trent Boult out 6 times Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। हिटमेैन जयपुर में खेेले जा रहे मेैच में एक बार फिर से इस अनुभवी तेज गेंदबाज का शिकार बन गए हैं।
रोहित शर्मा (फोटो- IPL/BCCI)
Trent Boult Most Wicket Taker in IPL Today: इंडियन प्रीमियर 2024 में सोमवार (22 मार्च 2024) को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि टीम के लिए अब तक ये निर्णय कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं और पहले ओवर में ही आउट हो गए हैं।
रोहित शर्मा को एक बार फिर से ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया है। ट्रेंट बोल्ट शानदार गेंदबाज हैं और पहले ओवर में विकेट लेने में माहिर हैं। बोल्ट ने इस सीजन में ये दूसरी बार रोहित का शिकार किया है। इससे पहले एक अप्रेल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भी ट्रेंट बोल्ट ने स्विंग करती हुई बॉल से रोहित शर्मा को चमका दिया था और उनका एज निकला था।
रोहित का बोल्ट के खिलाफ खराब रिकॉर्ड
कप्तानी के बोझ से मुक्त, रोहित शर्मा अपने अब तक के सबसे शानदार आईपीएल सीज़न की ओर अग्रसर हैं। 8 पारियों में, उन्होंने आईपीएल 2024 के लगभग हर खेल में शुरुआत करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। एकमात्र गेंदबाज जिसके खिलाफ वे दो बार फेल हुए हैं वो हैं ट्रेंट बोल्ट।आरआर पेसर नई गेंद का जादूगर है और उसने रिवर्स फिक्स्चर में पहली ही गेंद पर रोहित को आउटस्विंगर दिया था। अनुभवी ओपनर ने सभी टी20 क्रिकेट में बोल्ट के खिलाफ 52 गेंदों में केवल 69 रन बनाए हैं। इस दौरान वे 6 बार आउट हो चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited