RR vs PBKS Flashback: पंजाब के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी, फैंस को आज भी याद है जायसवाल की इनिंग

RR vs PBKS Flashback: राजस्थान ने आईपीएल 2023 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। पहले मैच में उसने हैदराबाद की टीम को 72 रन से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम, पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। पिछले सीजन की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी रहा था। यशस्वी जायसवाल ने मैच विनिंग नॉक खेली थी।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स

RR vs PBKS Flashback: आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली राजस्थान और पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे मुकाबले में बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में उतरेगी, जो इस सीजन राजस्थान का घरेलू मैदान है। पहले मुकाबले में जहां पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया था तो वहीं राजस्थान की टीम ने एकतरफा तरीके से हैराबाद को धूल चटाई थी। राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन के अंतर से हराया था। राजस्थान की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके थे।

संबंधित खबरें

राजस्थान का पलड़ा है भारी-

संबंधित खबरें

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा भारी है। पिछली बार जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले थे। उस मैच में राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने जॉनी बेयरस्टो के 56 और जितेश शर्मा के 38 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 2 गेंद पहले केवल 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed