RR vs PBKS Flashback: पंजाब के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी, फैंस को आज भी याद है जायसवाल की इनिंग
RR vs PBKS Flashback: राजस्थान ने आईपीएल 2023 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में की है। पहले मैच में उसने हैदराबाद की टीम को 72 रन से हराया था। दूसरे मुकाबले में टीम, पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। पिछले सीजन की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी रहा था। यशस्वी जायसवाल ने मैच विनिंग नॉक खेली थी।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स
राजस्थान का पलड़ा है भारी-
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान का पलड़ा भारी है। पिछली बार जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले थे। उस मैच में राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने जॉनी बेयरस्टो के 56 और जितेश शर्मा के 38 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 2 गेंद पहले केवल 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
राजस्थान की विस्फोटक बल्लेबाजी
राजस्थान की जीत के हीरो रहे थे यशस्वी जायसवाल जिन्होंने 41 गेंद पर 68 रन की पारी खेली थी। जायसवाल के अलावा जोस बटलर ने 16 गेंद पर 30, शिमरॉन हेटमायर ने 31 रन की विस्फोटक पारी खेल राजस्थान को आसान जीत दिला दी थी। पिछले सीजन में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो जहां राजस्थान की टीम संजू सैमसन के नेतृत्व में रनर-अप रही थी वहीं पंजाब की टीम ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर फिनिश किया था। पंजाब ने 14 में से 7 मुकाबले में जीत दर्ज की थी जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited