आईपीएल 2024 का मुल्लांपुर में मुकाबला

आईपीएल 2024 में आज की टक्कर राजस्थान और पंजाब की टीमों के बीच होगी। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां हम जानेंगे राजस्थान-पंजाब मैच के क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े और अब तक हुए मुकाबलों में यहां पर कैसे रहे हैं नतीजे।

राजस्थान-पंजाब मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला राजस्थान-पंजाब के बीच
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर में मुकाबला
  • मुल्लांपुर में अब तक खेले गए हैं सिर्फ दो आईपीएल मुकाबले

आज आईपीएल 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग) में राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स को उसी के घर में चुनौती देगी। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच का आयोजन मुल्लांपुर (Mullanpur) में खेला जाएगा। ये मैच नए स्टेडियम महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम आठवें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स को कड़ी चुनौती देने वाली है। दोनों ही टीमों में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं और ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज होने वाला राजस्थान-पंजाब मुकाबला सीजन का 27वां मैच होगा। इस मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों का आमने-सामने का ट्रैक रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में राजस्थान की टीम को 15 मैचों में जीत मिली है, वहीं पंजाब किंग्स ने 11 बार राजस्थान को हराया है। आज होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के अलावा टीम के स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) पर सबकी नजरें टिकी होंगी, इसके अलावा पंजाब के नए स्टार आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से भी फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। बात अगर राजस्थान रॉयल्स की करें तो उनकी टीम के कप्तान संजू सैमसन गजब फॉर्म में हैं, उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

मेजबान टीम पंजाब किंग्स और मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच मुल्लांपुर में होगा, जो पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड और आईपीएल का नया वेन्यू है। यहां बने महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद रही है, लेकिन इसी के साथ बल्लेबाजों ने भी इस पिच पर यहां हुए दो मुकाबलों में खूब रन बरसाए हैं। यानी इस मैच में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों में करारी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के पास अच्छा खासा पेस आक्रमण मौजूद है जो यहां की उछाल भरी पिच पर रफ्तार की हुंकार भरेंगे। सबसे ज्यादा नजरें राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) पर होंगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी रफ्तार से सबको खूब चौंकाया था और विकेट भी चटकाए थे।

End Of Feed