राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

aaj ka toss kaun Jeeta

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (साभार-IPL)

आज आईपीएल में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर निकल चुकी है जबकि राजस्थान के पास टेबल में टॉप रहने का मौका है। यह मुकाबला असम के बारसापार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

राजस्थान की टीम लगातार तीन मुकाबला हारकर यहां पहुंची है और नॉकआउट की जंग से पहले टीम वापस जीत का मोमेंटम हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है।

RR vs PBKS Dream11 Prediction

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स टॉस का समय (RR vs PBKS Toss Time)

शाम को 7 बजे

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स टॉस की जगह (RR vs PBKS Toss Venue)

टॉस का आयोजन बारसापारा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किया जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स आज का टॉस किसने जीता (RR vs PBKS Toss Win Today)राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स में आज का टॉस राजस्थान ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया।

RR vs PBKS IPL 2024 Pitch Report, Weather:

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक गुवाहाटी में बारिश की 18% संभावना, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited