RR vs RCB
RR vs RCB Dream11 Prediction, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Playing XI: आईपीएल में आज राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले ड्रीम इलेवन टीम चुनें।

राजस्थान और बेंगलुरु की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)
RR vs RCB Dream11 Prediction, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Playing XI: आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्वाइटंस टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 7वें पोजिशन पर है। टीम 5 मुकाबले में अब तक 2 जीत ही दर्ज कर पाई है। वहीं आरसीबी की टीम इस बार लय में नजर आ रही है और 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पिछले मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान की टीम भी पिछला मुकाबला गंवा चुकी है।
हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम जब भी आपस में भिड़ी है, कांटे की टक्कर देखने को मिली है। अब तक दोनों टीम 32 बार एक दूसरे से भिड़ी है, जिसमें से 15 मुकाबला आरसीबी के नाम रहा है और 14 मुकाबला राजस्थान के नाम रहा है। 3 मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।
राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player Rajasthan Royals)
राजस्थान की ओर से जिन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी वो संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर और रियान पराग हैं। ये तीनों राजस्थान के टॉप स्कोरर हैं। सैमसन 5 मैच में 178 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर शिमरन हेटमायर हैं जो 140 रन बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर पराग हैं जो 135 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में टीम थोड़ा संघर्ष कर रही है। गेंदबाजी में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। महीष तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा 6-6 विकेट चटका चुके हैं। संदीप शर्मा राजस्थान के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। वह 5 विकेट चटका चुके हैं। जोफ्रा आर्चर भी 5 विकेट ले चुके हैं।
बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों पर नजर (Watch Out Player RCB)
आरसीबी की बात करें तो फिल सॉल्ट, विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में हैं। पाटीदार 186 रन बनाकर टॉप पर हैं, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: विराट कोहली और फिल सॉल्ट हैं। कोहली के भी 186 रन हैं। फिल सॉल्ट इस टीम को तेज शुरुआत देने में अब तक कामयाब रहे हैं। उन्होंने 5 मैच में 143 रन बनाए हैं।
इस बार टीम के लिए अच्छी बात यह है कि गेंदबाजी लाइनअप बैलेंस रही है। जोश हेजलवुड हर मुकाबले में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। 8 विकेट के साथ वह लीडिंग विकेटटेकर रहे हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: क्रुणाल पांड्या और यश दयाल हैं। क्रुणाल ने 7 और यश दयाल ने अब तक 6 विकेट चटकाए हैं।
बेंगलुरु और राजस्थान की ड्रीम इलेवन (RCB vs RR Dream 11 Team)
रोल | खिलाड़ी |
---|---|
विकेटकीपर | संजू सैमसन, फिल सॉल्ट |
बैटर | विराट कोहली, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल |
ऑलराउंडर | क्रुणाल पांड्या, रियान पराग |
गेंदबाज | भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, जोफ्रा आर्चर |
कप्तान | विराट कोहली |
उप-कप्तान | संजू सैमसन |
बेंगलुरु और राजस्थान की ड्रीम इलेवन (RCB vs RR Dream 11 Team-2)
रोल | खिलाड़ी |
---|---|
विकेटकीपर | संजू सैमसन, फिल सॉल्ट |
बैटर | विराट कोहली, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल |
ऑलराउंडर | लियाम लिविंग्सटन, क्रुणाल पांड्या, रियान पराग |
गेंदबाज | भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, जोफ्रा आर्चर, यश दयाल |
कप्तान | रजत पाटीदार |
उप-कप्तान | फिल सॉल्ट |
बेंगलुरु और राजस्थान की ड्रीम इलेवन (RCB vs RR Dream 11 Team-3)
रोल | खिलाड़ी |
---|---|
विकेटकीपर | संजू सैमसन, फिल सॉल्ट |
बैटर | विराट कोहली, शिमरन हेटमायर, रजत पाटीदार, टिम डेविड, यशस्वी जायसवाल |
ऑलराउंडर | क्रुणाल पांड्या, रियान पराग |
गेंदबाज | जोश हेजलवुड, जोफ्रा आर्चर |
कप्तान | संजू सैमसन |
उप-कप्तान | रजत पाटीदार |
राजस्थान और बेंगलुरु का स्क्वॉड-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजल हक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

KKR vs PBKS Highlights: बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता और पंजाब का मैच, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

KKR vs PBKS Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी पंजाब किंग्स

नई दिल्ली में शुरू हुई एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 20 देशों के टॉप एथलीट्स का जलवा

आईपीएल 2025 को लेकर रिंकू सिंह का बड़ा ऐलान, डेल स्टेन पहले ही कर चुके हैं ये भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited