टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबला है। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देखी जा सकती है। दोनों टीम पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है।

AAJ KA TOSS KAUN JITA

आज का टॉस कौन जीता (RR vs RCB)

RR vs RCB Aaj ka Toss kaun Jeeta: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है जहां आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम इस सीजन पहली बार इस मैदान पर उतरी है और परिस्थितियों का अंदाजा लगाने के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। दोनों अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है और वह जीत के ट्रैक पर लौटने के प्रयास में उतरेगी।

कैसा है सवाई मानसिंह का रिकॉर्ड

जयपुर में खेले गए मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। यहां अब तक दोनों टीमें 9 बार भिड़ी है, जिसमें से 5 बार बाजी आरसीबी के हाथ लगी है और केवल 4 मुकाबला राजस्थान के नाम रहा है। यहां अब तक खेले गए आईपीएल के 57 मैच में से 37 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है जो कि कुल मैचों का 65 प्रतिशत है। इस मैदान पर अधिकतम स्कोर 217 और न्यूनतम 59 रन रहा है। इस मैदान पर पहली पारी में औसतन 162 रन बनते हैं वहीं दूसरी पारी का रन औसत 149 है।

आरआर बनाम आरसीबी टॉस का समय (RR vs RCB Toss Time)

आरआर बनाम आरसीबी के बीच आज के मैच का टॉस 3.00 बजे होगा।

आरआर बनाम आरसीबी टॉस की जगह (RR vs RCB Toss Venue)

आरआर बनाम आरसीबी के बीच आज का मुकाबला सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा।

आरआर बनाम आरसीबी आज का टॉस किसने जीता (RR vs RCB Toss Win Today)

आरआर बनाम आरसीबी के बीच आज का मैच के टॉस आरसीबी ने जीता।

आज के मैच की प्लेइंग इलेवन (RR vs RCB Aaj Ke Match Ki Playing XI)

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited