RR vs SRH Pitch Report: राजस्थान और हैदराबाद के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024 Qualifier-2, RR vs SRH Pitch Report Today Match: आज (24 May 2024) आईपीएल प्लेऑफ का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। सेमीफाइनल की तर्ज पर होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। जिसकी भी जीत हुई वो फाइनल में जगह बनाएगा और कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब के लिए चुनौती देगा। आज का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा। यहां जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे है इस ग्राउंड के आंकड़े और इस मैदान पर कब-कब टकराई हैं ये दोनों टीमें।

IPL 2024 Qualifier 2, RR vs SRH Pitch Report Today

राजस्थान-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा

IPL 2024 Qualifier-2, RR vs SRH Pitch Report Today Match: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें संस्करण का आज सेमीफाइनल मुकाबला (दूसरा क्वालीफायर) खेला जाना है। प्लेऑफ के इस दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमों का आमना-सामना होगा। मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होगा। मैच का आगाज शाम 7.30 बजे से होगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब आज राजस्थान और हैदराबाद मैच में जो विजेता होगा वो फाइनल में केकेआर को टाइटल के लिए चुनौती देगा।

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ग्रुप स्टेज में सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था और उस रोमांचक मैच में हैदराबाद ने 1 रन से बेहतरीन व रोमांचक जीत हासिल की थी। अगर इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में आंकड़ों की बात करें तो अब तक राजस्थान और हैदराबाद की टीमों के बीच 32 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 10 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबले राजस्थान की टीम ने अपने नाम किए हैं। आज होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), रियान पराग (Riyan Parag) जैसे धुरंधरों पर उम्मीदें टिकी होंगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen), टी नटराजन (T Natrajan), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), ट्रेविस हेड (Travis Head) और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।

राजस्थान-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs SRH Pitch Report Today Match)

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होने वाला दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में होने वाला है। इस मैदान पर बल्लेबाजों का जलवा दिखा है और आज के मैच में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। लेकिन पिछले कुछ मैचों में ये भी नजर आया है कि तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स ने भी चेन्नई के विकेट पर बल्लेबाजों को परेशान किया है। इस सीजन में यहां हुआ आखिरी मुकाबले की बात ही कर लें, जहां राजस्थान और चेन्नई के बीच मैच खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से 5 विकेट गंवाते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। यहां जितना स्पिनर्स फिरकी से जादू दिखाएंगे, उतना ही तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार और स्विंग से।

इस मैदान पर राजस्थान और हैदराबाद के आंकड़े (RR and SRH Stats At Chennai)

चेन्नई के ऐतिहासिक एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के कई दिलचस्प मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस बार फाइनल भी यहीं होना है। लेकिन उससे पहले आज यहां हैदराबाद और राजस्थान का दूसरा क्वालीफायर होगा। इस मैच से पहले जान लेते हैं कि यहां पर क्या कभी इन दोनों टीमों की टक्कर हुई है। तो जवाब है नहीं। अब तक आईपीएल इतिहास में चेन्नई के मैदान पर राजस्थान और हैदराबाद की टीमें कभी आमने-सामने नहीं आई हैं, तो ये इस मैदान पर उनकी पहली भिड़ंत होंगी जिसे दोनो ही टीमें यादगार बनाना चाहेंगी। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का आखिरी मैच इसी सीजन में 2 मई को खेला गया था। वो सीजन का 50वां मैच भी था जिसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने घरेलू मैदान पर 3 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी राजस्थान की टीम मैच को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक ले गई लेकिन सिर्फ एक रन से मैच गंवा दिए। उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited