Video: 2 गेंदों में 2 विकेट.. जो बुमराह-स्टार्क भी नहीं कर पाए, नामीबिया के गेंदबाज ने कर रच दिया इतिहास

Ruben Trumpelmann creates history in T20 World Cup 2024: नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और टी20आई क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया।

ruben trumplemann

रुबेन ट्रंप्लेमैन (फोटो- X)

Ruben Trumpelmann creates history in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में नामीबिया की टक्कर ओमान से हो रही है। बारबाडोस में खेले जा रहे इस रोमांचक मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम के युवा गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इस स्टार गेंदबाज ने पहले ओवर में ही ओमान की हालत खराब कर दी और शुरुआती 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है और टी20आई क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो पहले कभी नहीं देखा गया।दरअसल पहले बैटिंग करने उतरी ओमान की तरफ से कश्यप प्रजापति और नसीम खुशी ने पारी की शुरुआत की, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने नई गेंद हाथ में लेकर पारी की शुरुआत की। अपने शुरुआती ओवर के दौरान, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इस प्रतियोगिता से पहले 2633 टी20आई में कभी नहीं देखा गया था।

रूबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास

ट्रम्पेलमैन टी20आई क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर प्रजापति और ओमान के कप्तान आकिब इलियास को गोल्डन डक पर आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। रूबेन इस पारी में आगे भी नहीं रुके उन्होंने 2 ओर विकेट झटके और कुल 4 विकेट के साथ अपना स्पैल समाप्त किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ओमान की प्लेइंग इलेवन: कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान

नामीबिया की प्लेइंग इलेवन: माइकल वैन लिंगेन, निकोलास डेविन, जान फ्रिलिंक, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), मालन क्रूगर, जेजे स्मिट, डेविड विसे, ज़ेन ग्रीन (विकेट कीपर), रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, टैंगेनी लुंगामेनी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited