हारिस रउफ पर लगा बॉल टेंपरिंग का बड़ा आरोप, आईसीसी को की गई शिकायत

T20 World Cup: अमेरिकी गेंदबाज ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर आईसीसी सेजांच की मांग की। गुरुवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

हारिस रउफ (पाकिस्तान तेज गेंदबाज)

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार का दिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए निराशाजनक रहा। बाबर आजम एंड कपंनी की टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऐसे होगा यह किसी ने नहीं सोचा था। पहले यूएसए के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों ने निराश किया और जब गेंदबाजों की दरकार थी तो उन्होंने मिट्टी पलीत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा यूएसएस जैसी नई-नवेली टीम ने वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान टीम को सुपर ओवर मैच में पटखनी दे दी।
पाकिस्तान टीम की परेशानी यहीं नहीं खत्म हुई बल्कि इतनी खराब गेंदबाजी के बावजूद पाक गेंदबाज हारिस रउफ पर एक बड़ा आरोप लगा। रउफ पर यह आरोप यूएस के स्टार रस्टी थेरन ने लगाया है।

रऊफ पर बॉल टेंपरिंग का आरोप

38 साल के रस्टी थेरन पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईसीसी पर इस घटना को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया। रस्टी ने एक्स पर ICC को टैग कर पोस्ट कर लिखा 'आप हारिस रउफ को गेंद पर अपने अंगूठे का नाखून चलाते हुए देख सकते हैं। उसने यह रिवर्स स्विंग करने के लिए किया था। उन्होंने आईसीसी से इस घटना की जांच करने की मांग की है।
End Of Feed