CSK New Captain Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड़ बने सीएसके के नए कप्तान, धोनी की जगह संभालेंगे टीम की कमान

Chennai Super Kings, New Captain, Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। रुतुराज गायकवाड़ को के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है।

IPL 2024 Captains

आईपीएल 2024 के कप्तान

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के आगाज से पहले धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी
  • रुतुराज गायकवाड़ के हाथ में आई सीएसके की कमान
  • रुतुराज बने चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान

Ruturaj Gaikwad Chennai Super Kings New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। धोनी ने कुछ दिन पहले नए सीजन में अपनी नई भूमिका को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसके कई मतलब निकाले जा रहे थे लेकिन आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले रुतुराज की ताजपोशी हो गई है। रुतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान होंगे। धोनी के अलावा सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा टीम की कप्तान कर चुके हैं।

2019 में गायकवाड़ बने थे सीएसके का हिस्सा

रुतुराज गायकवाड़ साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे। उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर सीएसके ने नीलामी में खरीदा था। रुतुराज को 2020 में डेब्यू का मौका मिला। यूएई में आयोजित आईपीएल की शुरुआत में रुतुरात कोरोना से पीड़ित हो गए थे। उनकी शुरुआत आईपीएल में अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने सीजन का अंत लगातार तीन अर्धशतक जड़कर किया। उसके बाद वो एक बार अपने रंग में आए तो चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी जगह पक्की होती गई। साल 2021 में रुतुराज ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की और ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे। महज चार साल के अंतराल में रुतुराज टीम के कप्तान बन गए हैं। पिछले सीजन से ही रुतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाने लगा था। एक साल बाद वो संभावना अब पूरी तरह हकीकत में तब्दील हो गई है।

साल 2022 में भी सीएसके ने बदला था कप्तान

धोनी ने साल 2022 में भी सीजन की शुरुआत में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उनकी जगह रवींद्र जडेजा के हाथ में टीम की कमान सौंपी गई थी। जडेजा की कप्तानी में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन और उनके चोटिल होने के बाद धोनी को वापस कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी थी। उसके बाद धोनी टीम के कप्तान बने रहे और उन्होंने साल 2023 में टीम को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया। धोनी पिछले सीजन घुटने की चोट के बावजूद लगातार खेले। उनका बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन फीका रहा था।

4 साल में बने चेन्नई के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी

रुतुराज गायकवाड़ साल 2020 से 2023 तक 4 साल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 135.52 के स्ट्राइक रेट और 39.07 के औसत से 1797 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में रुतुराज की भूमिका अहम रही थी। वो सीजन में 16 मैच में सबसे ज्यादा 635 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में सफल रहे थे। पिछली बार भी रुतुराज चेन्नई के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 16 मैच में 590 रन बनाए थे।

6 करोड़ है रुतुराज की मौजूदा फीस

रुतुराज गायकवाड़ ने 20 लाख रुपये की फीस के साथ चेन्नई के लिए खेलना शुरू किया था। पहले तीन सीजन में उन्हें 20 लाख रुपये मिले। 2022 के मेगाऑक्शन से पहले चेन्नई ने रुतुराज को 6 करोड़ रुपये की फीस के साथ रिटेन करने का फैसला किया था। पिछले दो सीजन में उन्हें 6-6 करोड़ रुपये मिले थे। साल 2024 में भी रुतुराज की मैच फीस 6 करोड़ रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited