CSK New Captain Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड़ बने सीएसके के नए कप्तान, धोनी की जगह संभालेंगे टीम की कमान

Chennai Super Kings, New Captain, Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। रुतुराज गायकवाड़ को के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है।

आईपीएल 2024 के कप्तान

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के आगाज से पहले धोनी ने छोड़ी चेन्नई की कप्तानी
  • रुतुराज गायकवाड़ के हाथ में आई सीएसके की कमान
  • रुतुराज बने चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान

Ruturaj Gaikwad Chennai Super Kings New Captain: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। धोनी ने कुछ दिन पहले नए सीजन में अपनी नई भूमिका को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी जिसके कई मतलब निकाले जा रहे थे लेकिन आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले रुतुराज की ताजपोशी हो गई है। रुतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के चौथे कप्तान होंगे। धोनी के अलावा सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा टीम की कप्तान कर चुके हैं।

2019 में गायकवाड़ बने थे सीएसके का हिस्सा

रुतुराज गायकवाड़ साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे। उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर सीएसके ने नीलामी में खरीदा था। रुतुराज को 2020 में डेब्यू का मौका मिला। यूएई में आयोजित आईपीएल की शुरुआत में रुतुरात कोरोना से पीड़ित हो गए थे। उनकी शुरुआत आईपीएल में अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने सीजन का अंत लगातार तीन अर्धशतक जड़कर किया। उसके बाद वो एक बार अपने रंग में आए तो चेन्नई सुपर किंग्स में उनकी जगह पक्की होती गई। साल 2021 में रुतुराज ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की और ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे। महज चार साल के अंतराल में रुतुराज टीम के कप्तान बन गए हैं। पिछले सीजन से ही रुतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाने लगा था। एक साल बाद वो संभावना अब पूरी तरह हकीकत में तब्दील हो गई है।

साल 2022 में भी सीएसके ने बदला था कप्तान

धोनी ने साल 2022 में भी सीजन की शुरुआत में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उनकी जगह रवींद्र जडेजा के हाथ में टीम की कमान सौंपी गई थी। जडेजा की कप्तानी में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन और उनके चोटिल होने के बाद धोनी को वापस कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी थी। उसके बाद धोनी टीम के कप्तान बने रहे और उन्होंने साल 2023 में टीम को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया। धोनी पिछले सीजन घुटने की चोट के बावजूद लगातार खेले। उनका बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन फीका रहा था।

End Of Feed