CSK vs PBKS: सीएसके के नए कप्तान का 'बैडलक' जारी, मैच से पहले ही लगातार मिल रही हार

Ruturaj Gaikwad toss bad luck: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से टॉस हार गए हैं। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (फोटो- IPL/BCCI)

Ruturaj Gaikwad toss bad luck: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर पंजाब किंग्स से हो रही है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित मैच में जब टॉस हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल मैच में एक बार फिर से सीएसके के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टॉस हार गए और पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

आईपीएल 2024 में रुतुराज का टॉस के साथ लक कुछ सही नहीं चल रहा है। सीएसके के नए कप्तान अब तक 11 में से 10 टॉस हार चुके हैं। ऐसे में उनकी किस्मत को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। रुतुराज से पहले एसमएस धोनी भी आईपीएल 2012 में लगातार 12 बार टॉस हार गए थे।

टॉस जीतने की करते हैं प्रेक्टिस

रुतुराज गायकवाड़ लगातार टॉस हारने से बड़े परेशान हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे टॉस की प्रेक्टिस भी करते हैं लेकिन फिर भी वे जीत नहीं पाए हैं। रुतुराज के टॉस हारने से सीएसके को भी मैच जीतने में दिक्कत हो रही है।

End Of Feed