IPL 2024: चेपॉक में रुतुराज का राज, शतकीय पारी से CSK के लिए रचा इतिहास

Ruturaj Gaikwad Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी बेहतरीन पारी से सभी का दिल जीत लिया है। गायकवाड़ ने इस शतक की बदौलत इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने धोनी का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ruturaj gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ (फोटो- AP)

Ruturaj Gaikwad Century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। पूरे सीजन अपनी असली लय में नहीं दिखे रुतुराज ने सीएसके के होम ग्राउंड पर वापसी पर अपनी पुरानी लय भी दिखा दी। गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली और शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने केवल 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शुरुआत में ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे। एक तरफ जहां झटके लग रहे थे वहीं दूसरी ओर ओपनिंग करने आए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अपने बेहतरीन बैट फ्लो से लगातार बिना रिस्क के चौके जड़ रहे थे। उन्होंने केवल 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वे इसके बाद भी नहीं रुके और लगातार चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर शतक जड़ दिया।

रुतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास

रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान के रुप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गेंदों पर रन बनाए हैं। रुतुराज 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय तक टीम की कमान संभाल चुके हैं। धोनी का सबसे बड़ा स्कोर 85 रन है। ऐसे में रुतुराज ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। धोनी और रुतुराज के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी सीएसके की कप्तानी की है। हालांकि उनका सबसे बड़ा स्कोर 62 ही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited