Ruturaj Gaikwad: चेपॉक में चल गया रुतु का बल्ला, जड़ दिया IPL 2024 का पहला अर्धशतक

Ruturaj Gaikwad: लंबे इंतजार के बाद ही सही रुतुराज ने केकेआर के खिलाफ कप्तानी पारी खेल दी। उन्होंने चेपॉक में केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा। बतौर कप्तान यह उनका पहला अर्धशतक है।

रुतुराज गायकवाड़ (साभार-ipl)

मुख्य बातें
  • केकेआर बनाम सीएसके का मैच
  • रुतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक
  • कप्तान के तौर पर जड़ा पहला अर्धशतक

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में अपना पहला अर्धशतक लगाने के लिए शानदार मौका चुना। लगातार दो हार झेलकर चेपॉक पहुंची चेन्नई को जीत की दरकार थी और जिम्मेदारी ली खुद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसी पिच पर अर्धशतक जड़ा जहां बल्लेबाजी करना आसान बिल्कुल नहीं था। रुतुराज ने 45 गेंद में आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक जड़ा। बतौर कप्तान सीएसके के लिए यह उनका पहला अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। आईपीएल में यह उनका 16वां अर्धशतक है।

बल्लेबाजी में दी अच्छी शुरुआतचेपॉक की धीमी पिच पर जब चेन्नई को एक अच्छी शुरुआत की जरुरत थी तो कप्तान ने जिम्मेदारी संभाली। रचिन के साथ बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज ने पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 27 रन की साझेदारी की। रचिन के विकेट के बाद भी वह रुके नहीं और लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने डेरेल मिचेल के साथ 70 रन जोड़े और अपने टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

कप्तान के तौर पर रुतुराज का पहला अर्धशतक

सीएसके के कप्तान के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ का यह पहला अर्धशतक है। रुतुराज के अलावा केवल महेंद्र सिंह धोनी ही कप्तान के तौर पर सीएसके के लिए अर्धशतक जड़ पाए हैं। धोनी ने सीएसके के लिए कप्तान के तौर पर 21 अर्धशतक लगाए हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और केकेआर जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप को केवल 137 रन पर रोक दिया। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे और रवींद्र जाडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट चटकाए।

End Of Feed