विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ का गदर जारी, फिर जड़ा सैकड़ा
महाराष्ट्र के कप्तान और युवा भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले का कहर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी जारी रहा। उन्होंने शुक्रवार को सीजन का चौथा और 10 मैच में आठवां शतक
रुतुराज गायकवाड़( साभार BCCI Domestic)
अहमदाबाद: महाराष्ट्र के कप्तान और धाकड़ युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले का कहर विजय हजारे ट्रॉफी में बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल में उन्होंने फिर शतक जड़ दिया और अपनी टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 248 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज ने 125 गेंद में शतक पूरा किया। वो 131 गेंद में 108 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े।
विजय हजारे ट्रॉफी के 10 मैच में जड़े 8 शतक रुतुराज गायकवाड़ के अलावा महाराष्ट्र का और कोई बल्लेबाज पिच पर पैर नहीं जमा सका। विजय हजारे ट्रॉफी में पिछले दो सीजन से रुतुराज का बल्ला कहर बरपा रहा है। 10 मैच में वो 8 शतक जड़ चुके हैं। मौजूदा सीजन में खेले 5 मैच की 5 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए गायकवाड़ ने 220 के औसत और 113.59 के स्ट्राइकरेट से 660 रन जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 220 रन रहा है। ये पारी उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली थी। इस दौरान उन्होंने 34 छक्के जड़े जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैं।
धमाल के बाद भी नहीं हैं अव्वल नंबर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रुतुराज दूसरे पायदान पर हैं। उनसे ज्यादा रन तमिलनाडू के एन जगदीशन ने बनाए हैं। जगदीशन ने 8 मैच की 8 पारियों में 277 के औसत और 138.33 के स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 शतक जड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited