Ruturaj Gaikwad: रुतुराज गायकवाड़ ने मचाया धमाल, कंगारुओं के खिलाफ जड़ा करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

Ruturaj Gaikwad First Century: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने पहले दो मैचों की नाकामी को भुलाने के बाद कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में शानदार शतक जड़ दिया।

रुतुराज गायकवाड़(साभार BCCI)

गुवाहाटी: भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का बल्ला दो मैच की खामोशी के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में चल निकला। रितुराज ने अपने करियर का 17वां टी20आई मैच खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक 52 गेंद में जड़ दिया। रुतुराज ने अपनी 57 गेंद में 123* रन की पारी के दौरान 13 चौके और 7 छक्के जड़े। पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 215.78 का रहा। उनकी पारी के बल पर ही भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

संबंधित खबरें

52 गेंद में रितुराज ने पूरा किया शतक

संबंधित खबरें

पारी का आगाज करने आए रुतुराज को दूसरे छोर से शुरुआत में साथ नहीं मिला। यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। ऐसे में 24 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद रितुराज ने मोर्चा संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 81 के स्कोर तक पहुंचाया। सूर्या के आउट होने के बाद रितुराज ने अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 9 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए 52 गेंद में शतक भी पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed