IND vs AUS T20I: हार्दिक की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार या रुतुराज को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
IND vs AUS T20I: वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया नए कप्तान के साथ उतर सकती है। चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ इसके बड़े दावेदार हैं।
रुतुराज गायकवाड़ (साभार-BCCI)
भारतीय टी20 टीम के चोटिल कप्तान हार्दिक पंड्या का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली भारत की आगामी पांच मैचों की श्रृंखला के लिए उपलब्ध होने की संभावना काफी कम है। मौजूदा वनडे विश्व कप के दौरान पंड्या के टखने का ‘लिगामेंट’ चोटिल हो गया था। उन्हें इस चोट से उबरने के लिए अधिक समय की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद की जायेगी। इस बात की संभावना काफी अधिक है कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जायेगा।
हार्दिक की वापसी में लग सकता है वक्त
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक हार्दिक के 10 दिसंबर से डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला शुरू होने तक फिट होने की संभावना है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हार्दिक के फिटनेस हासिल करने और चयन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय है। इस बात की संभावना अधिक है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डरबन में शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए टीम में शामिल हो जाये। वह इससे पहले अपना रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) पूरा कर लेंगे।
इस बात पर कोई फैसला हालांकि एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की ‘स्पोर्ट्स साइंस टीम’ करेगी।’’ यह समझा जाता है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नामित उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव या एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करेंगे।
सूर्यकुमार एकदिवसीय विश्व कप में खेल रहे हैं। मुंबई इंडियन्स के इस धाकड़ बल्लेबाज को सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के विशेषज्ञ के तौर पर देखा जाता है। वहीं विश्व कप में खेल रहे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और तेज गेंदबाजों को टेस्ट श्रृंखला के लिए तरोताजा होने की जरूरत होगी।
सूर्यकुमार यादव हैं कप्तानी के दावेदार
सफेद गेंद के भारतीय विशेषज्ञ (विशेष रूप से बल्लेबाज) आईपीएल के अलावा सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में फिटनेस बरकरार रखने पर प्रति वर्ष 25-30 मैच सकते हैं। ऐसे में अगर सूर्यकुमार खुद आराम नहीं मांगते हैं तो वह टीम का नेतृत्व करने के दावेदार होगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो रुतुराज इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे।
टी20 विश्व कप आईपीएल के बाद अगले साल जून और जुलाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए कोर टीम में आयरलैंड दौरे और एशियाई खेलों गये खिलाड़ी शामिल होंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जाहिर है, किसी भी बड़े आयोजन के दौरान, जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जायेगा। उनके और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पर्याप्त मैचों को खेल के इसके लिए तैयार रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को चुने जाने की संभावना है।
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
टीम में संजू सैमसन, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल अगर चोट से उबरने में सफल रहे तो वह टीम में शामिल होंगे क्योंकि विश्व कप में टीम के अहम सदस्य रविंद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विश्राम मिलने की पूरी संभावना है। चयनकर्ता टीम चयन के दौरान हाल ही संपन्न सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पर भी विचार करेंगे।
भुवनेश्वर की वापसी संभव
ऐसे में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार , रियान पराग और अभिषेक शर्मा को टीम में मौका मिल सकता है। भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 में सात मैचों में 16 विकेट लिये तो वही पंजाब के अभिषेक ने दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 485 रन बनाये। अभिषेक हालांकि सलामी बल्लेबाज और टीम में रुतुराज, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन और शुभमन गिल जैसे विकल्प पहले है। अभिषेक हालांकि बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते है।
रियान के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी बेहद खास रहा। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने 510 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी चटकाये। मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में उन्हें जगह मिलना मुश्किल होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited