होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

CSK New Captain: रुतुराज गायकवाड़ ने बताया उन्हें कब पता चला बनेंगे CSK के कप्तान

रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने के बाद आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले बताया कि उन्हें कब पता चला कि उनके हाथों में आ रही है सीएसके की कमान?

RCB vs CSK IPL 2024RCB vs CSK IPL 2024RCB vs CSK IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल 2024 (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के उद्घाटन मुकाबले में रुतुराज ने की सीएसके की कप्तानी
  • पिछले ही सीजन मिल गए थे कप्तान बनाए जाने के हिंट
  • एक सप्ताह पहले मिली आधिकारिक तौर पर जानकारी

चेन्नई: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत के साथ हुआ। मैच में टॉस के लिए फॉफ डुप्लेसी के सामने सीएसके के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ उतरे। बतौर कप्तान पहले मुकाबले में रुतुराज टॉस जीतने में नाकाम रहे। फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पिछले सीजन धोनी ने दे दिए थे रुतुराज को संकेत

ऐसे में रवि शास्त्री ने टॉस के बाद रुतुराज से चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के बारे में कुछ बातें साझा कीं। रुतुराज ने कहा, टीम का कप्तान बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं धोनी भाई की जगह नहीं ले रहा हूं मैं अपनी जगह हूं। शास्त्री ने रुतुराज से पूछा कि उन्हें कब पता चला कि उनके हाथ में टीम की कमान आने वाली है। इसके जवाब में रुतुराज ने कहा, मुझे इस बारे में पिछले सप्ताह पता चला। लेकिन माही भाई ने मुझे पिछले साल ही संकेत दे दिए थे।' रुतुराज ने कहा, हमारी टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह दुखद है कि डेवेन कॉन्वे और पथिराना उपलब्ध नहीं है। लेकिन इस साल हमारे साथ रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल जुड़े हैं।

चेन्नई के लिए चार खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

रुतुराज ने पहले मुकाबले की पिच को अच्छा बताते हुए कहा, ये पिच अच्छी लग रही है। पिच कड़ी है और दूसरी पारी में भी यह ऐसी ही रहेगी। पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान करते हुए रुतुराज ने बताया, पहले मुकाबले के लिए चार विदेशी खिलाड़ी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मुस्तफिजुर रहमान और महीष तीक्ष्णा। घरेलू खिलाड़ी समीर रिवजी भी आज डेब्यू कर रहे हैं। रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल और मुस्तफिजुर रहमान का भी यह सीएसके के लिए डेब्यू मैच है।

End Of Feed