गजब की पारीः 16 छक्के, 10 चौके और 25 साल के रुतुराज ने बना डाले ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड

Ruturaj Gaikwad double century in Vijay Hazare Trophy Quarter Final, Maharashtra vs Uttar Pradesh: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के 25 वर्षीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने दोहरा शतक जड़ा और एक बेहतरीन व यादगार पारी को अंजाम देने का काम किया।

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा दोहरा शतक (screengrab- BCCI)

भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में वनडे क्रिकेट (लिस्ट-ए) की सबसे प्रतिष्ठित चैंपियनशिप विजय हजारे ट्रॉफी है। इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी हैं और जब अगले साल वनडे विश्व कप होना है तो जाहिर तौर पर चयनकर्ताओं व बीसीसीआई अधिकारियों की नजरें भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे सभी खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। ऐसे में भारत के 25 वर्षीय बल्लेबाज और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एक ऐसी पारी खेली, जिसे शायद ही कोई नजरअंदाज कर पाएगा।

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेेश की टीम ने टॉस जीतकर महाराष्ट्र की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। महाराष्ट्र की तरफ से उनके कप्तान व ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी पिच पर उतरे। उनकी टीम को 41 रन पर दो झटके लग चुके थे, लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आज किसी और ही मूड में मैदान पर उतरे थे।

End Of Feed