IPL 2024, RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद क्या बोले रुतुराज, जानिए यहां

IPL 2024, RCB vs CSK, Ruturaj Gaikwad Statement: बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। टीम की यह 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की यह 7वीं हार है। इसी जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।

Ruturaj Gaikwad Statement, IPL 2024, RCB vs CSK, Ruturaj Gaikwad, Ruturaj Gaikwad Statement,Chennai Super kings, CSK vs RCB, MS Dhoni, Ruturaj Gaikwad Against RCB,

फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, RCB vs CSK, Ruturaj Gaikwad Statement: फाफ डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी और यश दयाल की घातक गेंदबाती की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इसी जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली चौथी टीम बन गई है। आरसीबी की यह मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई की 14 मैचों में 7वीं हार है। आरसीबी की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई की टीम 14 अंक के साथ पांचवें नंबर पर आ गई।

बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी।

हार के बाद क्या बोले रुतुराज?

आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि आज का विकेट काफी शानदार था। इस विकेट पर स्पिनरों को मदद मिल रही थी। आगे उन्होंने कहा कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम को 14 मैचों में से 7 मुकाबले में जीत मिली। इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। चोटिल कॉन्वे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके न होने से हमें बहुत फर्क पड़ा है। इसके अलावा स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना भी चोटिल हो गए थे। टीम के खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो टीम को संतुलित करना मुश्किल हो जाता है।

प्लेयर ऑफ द मैच बने डु प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर चला। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 138.46 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इस शानदार पारी की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया। वहीं, यश दयाल ने 4 ओवर में 42 रन दिए और सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited