IPL 2024, RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद क्या बोले रुतुराज, जानिए यहां

IPL 2024, RCB vs CSK, Ruturaj Gaikwad Statement: बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। टीम की यह 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की यह 7वीं हार है। इसी जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।

फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, RCB vs CSK, Ruturaj Gaikwad Statement: फाफ डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी और यश दयाल की घातक गेंदबाती की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इसी जीत के साथ आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली चौथी टीम बन गई है। आरसीबी की यह मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में 7वीं जीत है, जबकि डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई की 14 मैचों में 7वीं हार है। आरसीबी की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि चेन्नई की टीम 14 अंक के साथ पांचवें नंबर पर आ गई।

बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी।

हार के बाद क्या बोले रुतुराज?

आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि आज का विकेट काफी शानदार था। इस विकेट पर स्पिनरों को मदद मिल रही थी। आगे उन्होंने कहा कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम को 14 मैचों में से 7 मुकाबले में जीत मिली। इस जीत से मैं बहुत खुश हूं। चोटिल कॉन्वे को लेकर उन्होंने कहा कि उनके न होने से हमें बहुत फर्क पड़ा है। इसके अलावा स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना भी चोटिल हो गए थे। टीम के खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो टीम को संतुलित करना मुश्किल हो जाता है।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed