1 ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने तोड़ी चुप्पी, अब बताया अपनी बैटिंग का मंत्र

Ruturaj Gaikwad on his batting performance, Vijay Hazare Trophy 2022 Final: विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन ऐतिहासिक पारियां खेलने व उस बीच एक ओवर में 7 छक्के का रिकॉर्ड बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ बेशक फाइनल मैच हार गए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और शैली को लेकर खुलकर बात की है।

रुतुराज गायकवाड़ (screengrab- BCCI)

हतरीन फॉर्म में चल रहे महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड ने शुक्रवार को कहा कि वह जितना संभव हो अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास करते हैं और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान देते हैं। गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच पारियों में चार शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने कुल 660 रन बनाए।

सौराष्ट्र की फाइनल में महाराष्ट्र पर पांच विकेट की जीत के बाद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए गायकवाड ने कहा,‘‘ मैं केवल अपने खेल का आनंद लेने का प्रयास कर रहा हूं। मैं वर्तमान में जीता हूं और अच्छे शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान देता हूं। मैं जितना संभव हो अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करता हूं।’’

गायकवाड सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे और महाराष्ट्र के सभी मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए चोट से उबर कर वापसी करना महत्वपूर्ण था। टीम का वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण मुझे आगे बढ़कर नेतृत्व करना था।’’ गायकवाड ने फाइनल में 108 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र नौ विकेट पर 248 रन ही बना पाया। सौराष्ट्र ने 46.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

End Of Feed