T20 World Cup 2024 के लिए चैंपियन खिलाड़ी ने चुना भारत का स्क्वॉड, गिल की जगह इस युवा बल्लेबाज को दी जगह

T20 World Cup 2024 India cricket team squad: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वॉड कैसा रहने वाला है इसे लेकर पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं एक युवा बल्लेबाज पर भी भरोसा जताया है।

Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, India t20 squad 2024

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

T20 World Cup 2024 India cricket team: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब समाप्त हो गया है और टीम इंडिया अब अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम मिशन 2024 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करने वाली है। अगले वर्ल्ड कप में अभी 6 महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन इसके लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंथ ने भविष्यवाणी की है।

पूर्व क्रिकेटर और 2011 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे एस श्रीसंथ ने अगले विश्वकप के लिए घोषित टीम में ज्यादातर वर्ल्ड कप 2023 टीम के प्लेयर्स का ही चयन किया है। उनके मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे।

लंबे समय से बाहर चल रहे रोहित-कोहली रोहित और कोहली ने भारत की हालिया टी20 सीरीज़ में अधिकांश भाग नहीं खेला है, उनकी अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों सीनियर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं हैं जबकि हार्दिक चोटिल हैं।

2024 में कौन होगा कप्तान?

श्रीसंत ने स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर अगले वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान को लेकर कहा है कि "रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। वह कप्तान होंगे क्योंकि उन्होंने सभी आईपीएल जीते हैं। हालांकि परिस्थिति के आधार पर रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या में से कोई एक कप्तान हो सकता है।"

ऋषभ पंत को किया शामिल

श्रीसंथ ने अपनी टीम में चोट के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी शामिल किया है। हालांकि उनका मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अगर पूरी तरह से फिट हैं तभी उनका चयन किया जाना चाहिए। श्रीसंथ की टीम में एक और बड़ा बदलाव है। उन्होंने ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को जगह नहीं दी है। पूर्व क्रिकेटर के स्कवॉड में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीसंथ का भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, बुमराह, रवींद्र जड़ेजा. मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited