SA20 Final: एमआई कैपटाउन ने जीता पहला खिताब, सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मिली करारी हार
SA20 Final: द.अफ्रीका टी20 लीग को एक नया चैंपियन मिल गया है। दरअसल राशिद खान की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस केपटाउन टीम ने फाइनल में सनराइजर्स ईस्टनर्न कैप को 76 रन से हरा दिया है। ये उनका इस टूर्नामेंट का पहला खिताब है।

एसए20 फाइनल (फोटो- X)
SA20 Final: पिछली दो बार आखिरी स्थान पर रही एमआई केपटाउन ने राशिद खान की कप्तानी में तीसरे सत्र में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को वांडरर्स पर खेले गए फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 76 रन से हराकर एसए 20 खिताब अपने नाम किया।
कैगिसो रबाडा ने जैसे ही 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन को आउट किया, मैदान पर आये 22000 से ज्यादा दर्शकों के बीच एमआई के नीले झंडे लहराते दिखाई देने लगे।पूरा स्टेडियम अपने स्थानीय नायक ‘रबाडा रबाडा’ के शोर से गूंज उठा जिन्होंने 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट लिये।
जीत के लिये 182 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स 105 रन पर आउट हो गए । पिछले दो मैचों में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स पर लगातार जीत दर्ज करके आई एडेन माक्ररम की टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी और टॉम एबेल (30) और टोनी डि जोर्जी (26) को छोड़कर उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका । एमआई के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल तक ले जाकर क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली । वह इससे पहले इसी टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे।
लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए काफी आक्रामक शुरूआत की और रियान रिकेलटन तथा रासी वान डेर डुसेन ने दस रन प्रति ओवर से भी अधिक तेजी से रन बनाये ।क्रेग ओवरटन ने पहला ओवर किफायती डाला जिसमें तीन ही रन बन सके लेकिन मार्को यानसेन को दूसरे ओवर में रिकेलटन ने डीप थर्ड मैन और फाइन लेग पर छक्के लगाये जबकि सिर के ऊपर से स्ट्रेट चौका जड़ा।
वहीं वान डेर डुसेन ने अगले ओवर में ओवरटन को नसीहत देते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया।रिकेलटन ने यानसेन का आत्मविश्वास तोड़ने में कोई कसर नहीं रखी और चौथे ओवर में उन्हें दो शानदार छक्के लगाकर रनगति को तेजी से आगे बढाना जारी रखा । पहले आफ स्टम्प से बाहर जाती शॉर्ट गेंद पर उन्होंने लेग साइड में छक्का लगाया और फिर कलाई का कमाल दिखाते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर शॉट खेलकर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।
एमआई के सौ रन तेरहवें ओवर में बने । डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए डॉसन और एंडिले साइमलेन को दो दो छक्के लगाये । उन्हें 16वें ओवर में जानसेन ने माक्ररम के हाथों लपकवाकर फिर एमआई को दबाव में ला दिया । ब्रेविस ने सिर्फ 18 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे । इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी था ।सनराइजर्स के लिये रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये ।यानसेन और डॉसन को भी दो दो विकेट मिले लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए ।
सनराइजर्स हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी
जवाब में सनराइजर्स कभी भी मैच में वापसी करते नजर नहीं आये और तीन ओवर के भीतर फॉर्म में चल रहे उसके दो युवा बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (पांच) और जोर्डन हरमान (एक) पवेलियन लौट गए । बेडिंघम को रबाडा ने और हरमान को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा ।एबेल भी 25 गेंद में 30 रन बनाकर लिंडे की गेंद पर रिकेलटन की चुस्त स्टम्पिंग का शिकार हुए । सनराइजर्स का स्कोर दसवें ओवर में तीन विकेट पर 65 रन हो गया और एमआई के कप्तान राशिद ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए डि जोर्जी को पगबाधा आउट करके अगले ओवर में उसे एक और झटका दिया ।
एमआई के गेंदबाजों ने मिलकर दबाव बनाना जारी रखा और लिंडे ने जैसे ही अगले ओवर में माक्ररम को रबाडा के हाथों लपकवाया, सनराइजर्स मुकाबले से लगभग बाहर ही हो गए ।ट्रिस्टन स्टब्स (15) और जानसेन (पांच) को क्रमश: बोल्ट और रबाडा ने आउट करके रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त कर दी ।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को दी बड़ी सलाह

SRH vs KKR Match Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदकर जीत के साथ किया सीजन का अंत, क्लासेन ने जड़ा आतिशी सैकड़ा

GT vs CSK Highlights: आखिरी मैच में चला नूर का जादू, जीत के साथ किया चेन्नई ने सीजन का अंत

SRH vs KKR Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

GT vs CSK Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी चेन्नई सुपर किंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited