SA vs BAN Day 2 Highlights: विशाल स्कोर बनाने के बाद साउथ अफ्रीका ने झटके बांग्लादेश के 4 विकेट
SA vs BAN Day 2 Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 575 रन का विशाल टोटल खड़ा करने के बाद उसने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (साभार-Proteas Men)
SA vs BAN Day 2 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 575 रन पर घोषित करने के बाद बांग्लादेश के 38 रन पर चार विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट को सात विकेट से जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े। टोनी डि जॉर्जी ने 177 जबकि वियान मुलडर ने नाबाद 105 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच के पहले दिन 106 रन बनाये थे। बांग्लादेश के वामहस्त स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने 198 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी गेंदबाज का अच्छा साथ नहीं मिला।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 307 रन से की। दिन की शुरुआत में डी जॉर्जी और डेविड बेडिंघम को बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने कोई परेशानी नहीं हुई। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी के दौरान स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का अच्छा इस्तेमाल किया।
श्रृंखला के पहले टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले ताइजुल ने पांच रन के अंदर तीन विकेट चटका कर बांग्लादेश को मैच में वापस लाने की कोशिश की। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 386 रन से पांच विकेट पर 391 रन हो गया। ताइजुल ने बेडिंघम को बोल्ड कर 59 रन की उनकी पारी को खत्म करने के बाद डी जॉर्जी को पगबाधा किया। उन्होंने विकेटकीपर काइल वेरनिन को खाता खोले बिना चलता कर बांग्लादेश की वापसी की उम्मीदे बढ़ा दी।
तेज गेंदबाज नाहिद राणा (83 रन पर एक विकेट) ने रयान रिकेलटन (12) को विकेटकीपर महिदुल इस्लाम के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका की परेशानी और बढ़ा दी लेकिन मुलडर और सेनुरान मुथुसामी (नाबाद 68) ने सातवें विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
मुलडर ने 150 गेंद में अपना शतक पूरा किया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे कैगिसो रबाडा ने इसके बाद अपने शुरुआती तीन ओवर में शदमन इस्लाम और जाकिर हसन को पवेलियन की राह दिखाई। इस्लाम खाता नहीं खोल सके जबकि हसन ने दो रन बनाये।
डेन पीटरसन ने महमुदुल हसन (10) तो वहीं केशव महाराज ने रात्रि प्रहरी हसन महमूद को आउट कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
स्टंप्स के समय मोमिनुल हक छह जबकि कप्तान नजमुल हसन शंटों चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited