SA Vs BAN T20 World Cup 2024 Match LIVE Telecast: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वर्सेस बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2024 टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

SA Vs BAN T20 World Cup 2024 Match LIVE Telecast: टी20 वर्ल्ड कप के 21वें मैच में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका (साभार-TNN)

टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप डी के मुकाबले में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम के हौसले बुलंद हैं। साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैच जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंदी श्रीलंका के खिलाफ जीता था। साउथ अफ्रीका ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया था।

देशटी20 मैच का प्रसारण चैनलस्ट्रीमिंग प्लेटफार्म
भारतस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्कडिज़्नी+ हॉटस्टार
पाकिस्तानपीटीवी और टेन स्पोर्ट्समायको और तमाशा ऐप्स
अमेरिकाविलोज़ टीवीस्लिंग टीवी
कनाडाविलोज़ टीवीस्लिंग टीवी
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्सस्काईगो, नाउ टीवी, और स्काई स्पोर्ट्स ऐप
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स क्रिकेटकाईयो स्पोर्ट्स
न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट्स NZ-
वेस्ट इंडीजईएसपीएन कैरेबियनईएसपीएन प्ले कैरेबियन ऐप
अन्य क्षेत्रसुपरस्पोर्ट, STARZPLAY, CricLife MAX, CricLife MAX2-
श्रीलंकामहाराजा टीवी (टीवी1, सिरासा, शक्ति टीवी)महाराजा टीवी की वेबसाइट
अतिरिक्त क्षेत्रICC.tvयूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्से में मुफ्त स्ट्रीमिंग

हेड टू हेड में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 100 रहा है। अब तक इस फॉर्मेट में दोनों टीम 8 बार भिड़ी है और हर बार बाजी साउथ अफ्रीका के हाथ लगी है। यदि आप आज के मुकाबले को देखना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed